नयी दिल्ली, सात अप्रैल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के स्वास्थ्य तथा पोषण के स्तर को बढ़ाने के लिए बुधवार को ‘जनजातीय स्वास्थ्य सहयोग’ की शुरुआत की।
इसके तहत सरकारी एवं गैर लाभकारी संगठनों के प्रयासों को समन्वित किया जाएगा।
जनजातीय मंत्रालय की ओर से कहा गया कि ‘अनामाया’ की सहायता से सरकारें, परोपकारी संगठन, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठन, एनजीओ साथ मिलकर भारत के जनजातीय समुदायों को जानलेवा रोगों से बचाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।