किसानों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है सरकार : योगी

By भाषा | Updated: December 20, 2020 23:08 IST2020-12-20T23:08:50+5:302020-12-20T23:08:50+5:30

Government is determined for the welfare of farmers: Yogi | किसानों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है सरकार : योगी

किसानों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है सरकार : योगी

अयोध्या, 20 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार किसानों के जीवन में समृद्धि लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है क्योंकि उनकी सम्पन्नता से ही देश की प्रगति सुनिश्चित होगी।

मुख्यमंत्री ने यहां नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए 90 करोड़ रुपये की कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।

योगी ने तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे किसान आंदोलन का भी जिक्र किया और विपक्ष पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को अनुंबध खेती के संबंध में हितों की रक्षा की गारंटी देगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों से किए वादे को भी दोहराया जिसमें कहा गया था कि एमएसपी और मंडी पहले की तरह जारी रहेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government is determined for the welfare of farmers: Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे