नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली और किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है सरकार: मोदी

By भाषा | Updated: September 23, 2021 17:30 IST2021-09-23T17:30:43+5:302021-09-23T17:30:43+5:30

Government is committed to provide high quality and affordable health facilities to citizens: Modi | नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली और किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है सरकार: मोदी

नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली और किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है सरकार: मोदी

नयी दिल्ली, 23 सितबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली और किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री की यह प्रतिक्रिया आयुष्मान भारत योजना के नाम से लोकप्रिय प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तीन साल पूरा होने के अवसर पर आई है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पिछले साल स्वास्थ्य सेवाओं की महत्ता समझ आई। अपने नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना हमारी प्रतिबद्धता है। इस दृष्टि को साकार करने में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अहम है।’’

इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है।

प्रधानमंत्री सोमवार को देश भर में प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की शुरूआत करेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को एक डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा जिसमें उनके स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government is committed to provide high quality and affordable health facilities to citizens: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे