नाबालिग घरेलू सहायिका के साथ बलात्कार के आरोप में सरकारी इंजीनियर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 25, 2020 20:45 IST2020-11-25T20:45:15+5:302020-11-25T20:45:15+5:30

Government engineer arrested for raping a minor domestic help | नाबालिग घरेलू सहायिका के साथ बलात्कार के आरोप में सरकारी इंजीनियर गिरफ्तार

नाबालिग घरेलू सहायिका के साथ बलात्कार के आरोप में सरकारी इंजीनियर गिरफ्तार

ईटानगर, 25 नवंबर पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले से एक सरकारी इंजीनियर को अपनी 14 साल की घरेलू सहायिका के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि किशोरी ने आरोप लगाया है कि पीडब्ल्यूडी के बामेंग प्रभाग में सहायक इंजीनियर तामिक माकचा ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया और विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने 20 नवंबर की रात को बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार किया, जिसके बाद अगले दिन उसने सेप्पा के महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी।

पुलिस ने माकचा के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

अरुणाचल प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आरोपी को उदाहरणीय सजा देने की मांग की है। आयोग के अध्यक्ष गुमरी रिंगु ने सेप्पा की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और मामले की जांच कर रही महिला थाने की अधिकारी से बातचीत की।

महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर चिंता जताते हुए आयोग ने बाल कल्याण समिति को बलात्कार पीड़िता की मनोवैज्ञानिक रूप से सहायता करने और उसे कानूनी मदद देने का निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government engineer arrested for raping a minor domestic help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे