सरकार का साल के अंत तक समूची वयस्क आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य : स्वास्थ्य राज्य मंत्री

By भाषा | Updated: October 20, 2021 19:23 IST2021-10-20T19:23:12+5:302021-10-20T19:23:12+5:30

Government aims to vaccinate the entire adult population by the end of the year: Minister of State for Health | सरकार का साल के अंत तक समूची वयस्क आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य : स्वास्थ्य राज्य मंत्री

सरकार का साल के अंत तक समूची वयस्क आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य : स्वास्थ्य राज्य मंत्री

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और सरकार ने इस वर्ष के अंत तक देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है।

फिक्की के वार्षिक “स्वास्थ्य सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार” समारोह को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अंतर्गत, वर्तमान में, “भारत दुनिया में वैश्विक चिकित्सा उपकरणों के बाजार में अग्रणी देशों में से एक है।”

कोविड 19 से उत्पन्न चुनौतियों के बीच सफलता का विवरण देते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा, “देश में कोविड-19 टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और सरकार ने इस वर्ष के अंत तक देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है।”

पवार ने अपने संबोधन में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने अधिकार प्राप्त समूहों, केंद्र और राज्य सरकारों के साथ निकट सहयोग कायम करके कोविड-19 से निपटने में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए फिक्की की सराहना की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “भारत में सस्ती, सुलभ, सुरक्षित और आधुनिक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की हम पर एक बड़ी जिम्मेदारी है।”

उन्होंने कहा, “भारत सरकार ने संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए विभिन्न राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू किए हैं।”

उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में काम करते हुए, सरकार ने दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक वित्त पोषित स्वास्थ्य कार्यक्रम, ‘आयुष्मान भारत मिशन’ शुरू किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य मिशन को शामिल करने के लिए इस योजना का विस्तार किया गया है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा की आपस में जुड़ी प्रणाली के विभिन्न घटकों को एक मंच पर लाना है ताकि सुसंगत एकीकरण हो सके और बेहतर स्वास्थ्य देखभाल परिणाम मिल सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government aims to vaccinate the entire adult population by the end of the year: Minister of State for Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे