कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट, सरकार ने ईंधन निर्यात कर में की अप्रत्याशित कटौती, जानिए तेल के भाव

By भाषा | Published: July 20, 2022 09:29 AM2022-07-20T09:29:21+5:302022-07-20T10:25:39+5:30

अधिसूचना के अनुसार, घरेलू कच्चे तेल उत्पाद पर 23,250 रुपये अतिरिक्त कर को घटा कर 17,000 रुपये प्रति टन किया गया है।

Gov cuts windfall tax on fuel exports following decline in international rates | कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट, सरकार ने ईंधन निर्यात कर में की अप्रत्याशित कटौती, जानिए तेल के भाव

कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट, सरकार ने ईंधन निर्यात कर में की अप्रत्याशित कटौती, जानिए तेल के भाव

Highlightsपेट्रोल के निर्यात पर छह रुपये प्रति लीटर कर में कमी की गईजेट ईंधन (एटीएफ) को भी छह रुपये प्रति लीटर से घटा कर चार रुपये प्रति लीटर किया गया है

नयी दिल्लीः सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में कमी आने पर पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन और कच्चे तेल पर लगने वाले अप्रत्याशित लाभ करों में बुधवार को कटौती की। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल के निर्यात पर छह रुपये प्रति लीटर कर में कमी की गई, वहीं जेट ईंधन (एटीएफ) को भी छह रुपये प्रति लीटर से घटा कर चार रुपये प्रति लीटर किया गया है। डीजल पर कर को 13 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 11 रुपये लीटर किया गया है। घरेलू कच्चे तेल उत्पाद पर 23,250 रुपये अतिरिक्त कर को घटा कर 17,000 रुपये प्रति टन किया गया है।

बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों मंगलवार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर करीब दो महीने से पेट्रोल और डीजल दोनों की वाहन ईंधनों की कीमतें स्थिर हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. वहीं डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है।

Web Title: Gov cuts windfall tax on fuel exports following decline in international rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे