BJP से नाराज एक और पार्टी ने छोड़ा NDA का साथ

By खबरीलाल जनार्दन | Published: March 24, 2018 07:38 PM2018-03-24T19:38:00+5:302018-03-24T19:38:00+5:30

जीजेएम हालिया बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष से बयान से नाराज हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर भी आरोप लगाए हैं।

Gorkha Janmukti Morcha pulls out of NDA, Upset with BJP | BJP से नाराज एक और पार्टी ने छोड़ा NDA का साथ

BJP से नाराज एक और पार्टी ने छोड़ा NDA का साथ

नई दिल्ली, 24 मार्चः राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2019 करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी  (बीजेपी) के प्रतिनिधित्व से सहयोगी दल नाराज हो रहे हैं। ऐसे में शनिवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने एनडीए से रिश्ता तोड़ लिया है।

जीजेएम प्रमुख एलएम लामा का के अनुसार अब उनकी पार्टी का बीजेपी और एनडीए से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। जीजेएम हालिया बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष से बयान से नाराज हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि जीजेएम से उनकी पार्टी का रिश्ता केवल चुनावी है।

लामा के अनुसार, प्रधानमंत्री का गोरखा प्रेम, एनडीए का जीजेएम को अपना अभिन्न अंग बताना आदि सब दिलीप के नये बयान से धुल गया है। उन्होंने जाहिर कर दिया कि उनका हमारी राजनीति और हमारे हितों के साथ कोई संबंध नहीं है।

लामा ने कहा, 'उनके इस बयान से साफ पता चल जाता है कि बीजेपी ना तो गोरखा लोगों के लिए किसी तरह की सहानुभूति रखती है ना ही वे हमारे लोगों को लेकर गंभीर हैं।' उनके मुताबिक, जीजेएम ने दार्जिलिंग की लोकसभा बीजेपी के उम्मीदवार को पूरा समर्थन दिया। लेकिन बीजेपी को इसकी कदर नहीं है।

लामा ने कहा, दार्जीलिंग बंगाल में घुसने का गेटवे है। और यहां पर बीजेपी ने जीजेएम को साधन की तरह इस्तेमाल किया। हम उम्मीद कर रहे थे कि बीजेपी हमारे लोगों के मुद्दों के लिए काम करेगी। लेकिन सरकार बने चार साल होने को हैं और बीजेपी लगातार हमारी अनदेखी कर रही है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने एनडीए हाथ छुड़ा लिया है। शिव सेना लगातार बीजेपी की मुखालफत कर रही है। हालिया यूपी लोकसभा उपचुनावों में अपना दल (सोनेलाल) के नाराज होने की खबरें भी आईं थी।

Web Title: Gorkha Janmukti Morcha pulls out of NDA, Upset with BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे