गोरखपुर दूरदर्शन केंद्र और तीन एफएम एम रिले केंद्रों का लोकार्पण

By भाषा | Updated: December 3, 2021 20:46 IST2021-12-03T20:46:29+5:302021-12-03T20:46:29+5:30

Gorakhpur Doordarshan Kendra and three FM M relay centers inaugurated | गोरखपुर दूरदर्शन केंद्र और तीन एफएम एम रिले केंद्रों का लोकार्पण

गोरखपुर दूरदर्शन केंद्र और तीन एफएम एम रिले केंद्रों का लोकार्पण

गोरखपुर (उप्र), तीन दिसंबर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में दूरदर्शन केंद्र का उद्घाटन किया तथा वर्चुअल माध्‍यम से इटावा, लखीमपुर के गदानिया तथा बहराइच जिले के नानपारा में दस किलोवाट के तीन एफएम रिले केंद्रों का लोकार्पण किया।

यहां आयोजित समारोह में अनुराग ठाकुर ने घोषणा की कि 11 दिसंबर से गोरखपुर दूरदर्शन केंद्र पर एक घंटे का भोजपुरी कार्यक्रम प्रसारित होगा।

केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''ये कांग्रेस सरकार की तरह नहीं है कि उद्घाटन आज हो रहा है और सुविधा कब मिलेगी, पता नहीं। हम 11 दिसंबर से दूरदर्शन के प्लेटफॉर्म पर हर रोज एक घंटे तक भोजपुरी में कार्यक्रम दिखाना शुरू करेंगे।''

उन्होंने कहा, ''सीमा (नेपाल) के दूसरी ओर रहनेवाले हमारे भाई-बहन जो हमारी भाषा में कार्यक्रम देखना/सुनना चाहते हैं, वे भी लाभान्वित होंगे।''

गौरतलब है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में भोजपुरी बोली का प्रचलन है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दो साल के भीतर देश के कोने-कोने में ‘एफएम ट्रांसमीटर’ होंगे। उन्होंने महराजगंज, सुलतानपुर और रामपुर जिलों में तीन माह के भीतर एफएम रिले केंद्र दिए जाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सूचना और प्रसारण विभाग स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज की प्रशंसा करते हुए ठाकुर ने कहा,'' यह वही उत्तर प्रदेश है जहां गुंडाराज होता था, लोग पलायन करते थे लेकिन आज योगी सरकार है और अब अगर प्रदेश से कोई पलायन कर रहा है तो वो गुंडा और माफिया हैं।''

योगी के काम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ''उनके (योगी) काम की गूंज पूरे देश में है और उनके शासन में राज्य की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गई तथा निवेश आने लगा।''

ठाकुर ने कोरोना काल में मोदी और योगी के बेहतर प्रयासों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने खेल और खिलाड़ियों को पूरा सम्मान दिया है तथा तोक्यो ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश में सम्मानित किया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने लोगों को 15 महीने तक मुफ्त राशन प्रदान किया। ठाकुर ने सभी से आगामी चुनाव में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को वोट देने की अपील की।

योगी ने इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री को दूरदर्शन केंद्र प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने 37 साल तक इंतजार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग गोरखपुर दूरदर्शन पर एक घंटे के भोजपुरी कार्यक्रम के लिए आभारी हैं क्योंकि सबने इसके लिए चार दशक तक इंतजार किया है।"

योगी ने कहा कि इससे न केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश, बल्कि पश्चिम बिहार और नेपाल के लोग भी लाभान्वित होंगे।

इस मौके पर सांसद रवि किशन, विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल और महापौर सीताराम जायसवाल भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gorakhpur Doordarshan Kendra and three FM M relay centers inaugurated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे