पत्नी के चरित्र पर संदेह, पति ने किया झगड़ा, ढाई महीने की बेटी को नीचे फर्श पर फेंका, मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 23, 2020 02:23 PM2020-12-23T14:23:17+5:302020-12-23T14:24:31+5:30

महाराष्ट्र के गोंदिया स्थित अर्जुनी मोरगांव तहसील के खामखुर्रा गांव में 18 दिसंबर को पति और पत्नी में झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान शख्स ने अपनी बेटी को मार डाला।

Gondia Khamkhurra Suspicion of wife's character fights throws two and a half month old daughter down on floor dead Maharashtra | पत्नी के चरित्र पर संदेह, पति ने किया झगड़ा, ढाई महीने की बेटी को नीचे फर्श पर फेंका, मौत

नवजात बच्ची की भंडारा के एक अस्पताल में 19 दिसंबर को मौत हो गई।

Highlightsझगड़े में भावेश ने बच्ची को उठाया और उसे नीचे फर्श पर फेंक दिया।भावेश को गिरफ्तार किया गया था और हत्या का आरोप लगाया गया।शादी 18 महीने पहले हुई थी और इस साल 11 अक्टूबर को बच्ची का जन्म हुआ था।

गोंदियाः महाराष्ट्र के गोंदिया स्थित अर्जुनी मोरगांव तहसील में एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के बाद अपनी ढाई महीने की बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना 18 दिसंबर को खामखुर्रा गांव में पति-पत्नी के बीच झगड़े के दौरान हुई। अधिकारी ने बताया कि केशोरी इलाके का निवासी आरोपी भावेश राउत (34) शराब के नशे में अपनी पत्नी निराशा के घर पहुंचा और वहां चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए उससे झगड़ने लगा।

उन्होंने बताया कि झगड़े में भावेश ने बच्ची को उठाया और उसे नीचे फर्श पर फेंक दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। उन्होंने कहा कि नवजात बच्ची की भंडारा के एक अस्पताल में 19 दिसंबर को मौत हो गई। उन्होंने कहा कि भावेश और निराशा की शादी 18 महीने पहले हुई थी और इस साल 11 अक्टूबर को बच्ची का जन्म हुआ था। अर्जुनी मोरगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि भावेश को गिरफ्तार किया गया था और हत्या का आरोप लगाया गया।

महिला ने तीन बच्‍चों समेत जहरीला पदार्थ खाया, दो बच्‍चों की मौत

सीतापुर शहर के घूरा मऊ इलाके में एक महिला ने अपने तीन बच्‍चों के साथ कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे दो बच्‍चों की मौत हो गई जबकि महिला और एक बेटे का उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार घटना रविवार शाम की है।

उन्होंने बताया कि घूरा मऊ में नीतू (34) ने अपने बच्‍चों नितिन (12), शुभ (छह) और लवली (चार) के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। सभी को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां शुभ और लवली की मौत हो गई। नीतू और नितिन की हालत गंभीर होने की वजह से उन्‍हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 

बंटवारे के विवाद में बेटे ने पिता की हत्या की

हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे में जमीन-जायदाद के बंटवारे के विवाद में एक युवक ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला करके अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। कुरारा थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बांके बिहारी सिंह ने बताया, ‘‘कस्बे में आज करीब ग्यारह बजे युवक रामेंद्र उर्फ रामू (32) ने अपने पिता कृपाशंकर उर्फ मिठाईलाल (58) को फरसा (धारदार हथियार) से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।’’

उन्होंने बताया, "मृतक कृपाशंकर के चार बेटे हैं, जिनमे तीन बेटे काम धंधे में लगे हुए जबकि रामू कुछ काम नहीं करता था। आज सुबह बाप-बेटे के बीच जमीन-जायदाद के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ, इसी दौरान रामू ने अपने पिता पर हमला कर दिया।" सिंह ने बताया, "हमला करने के बाद रामू ने प्रयुक्त हथियार (फरसा) लेकर खुद थाने में समर्पण किया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।" एसएचओ ने बताया, "शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।"

Web Title: Gondia Khamkhurra Suspicion of wife's character fights throws two and a half month old daughter down on floor dead Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे