तमिलनाडु में 89.17 लाख रुपये का सोना जब्त, दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: May 16, 2021 20:24 IST2021-05-16T20:24:27+5:302021-05-16T20:24:27+5:30

तमिलनाडु में 89.17 लाख रुपये का सोना जब्त, दो गिरफ्तार
चेन्नई, 16 मई अधिकारियों ने चेन्नई स्थित हवाईअड्डे से 89.17 लाख रुपये मूल्य का एक किलोग्राम से अधिक सोना जब्त कर इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
सीमा शुल्क अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस सूचना पर कि कीमती धातु की देश में तस्करी की जा रही है, दुबई से आए 21 वर्षीय एक यात्री को रोका गया और उससे पूछताछ की गई।
इस संबंध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यात्री ने पूछताछ किए जाने पर टालमटोल की और तलाशी लेने पर उसके दोनों पैरों से बंधे दो पैकेट मिले।
विज्ञप्ति में कहा गया कि पैकेट खोलने पर अधिकारियों ने 1.80 किलोग्राम सोना जब्त किया जो पेस्ट के रूप में था। इसकी कीमत 89.17 लाख रुपये है।
आगे पूछताछ करने पर, यात्री ने अधिकारियों को बताया कि उसे हवाईअड्डे के बाहर एक व्यक्ति को पैकेट सौंपने थे।
इसके बाद अधिकारी यात्री को वहां ले गए और उस व्यक्ति को पकड़ लिया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।