लाइव न्यूज़ :

गोवा: रेलवे के बड़े अधिकारी ने BJP विधायक को बताया "पुर्तगाली", उठी बर्खास्तगी की मांग, विधायक के समर्थन में आम आदमी पार्टी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 21, 2020 14:10 IST

विवाद के दौरान रेलवे अधिकारी ने कहा, “भारत में ऐसे कई घर हैं जो 5,000 साल पुराने हैं। गोवा में उस समय यह एक हमलावर सेना के रुप में आए थे। जब आप सब आये होंगे तब आपने हमारे घरों को तबाह कर दिया होगा। मेरा मतलब है कि आप पुर्तगाली हैं। "

Open in App
ठळक मुद्देरेलवे अधिकारी के इस बयान के बाद सल्दन्हा ने खुद को '100% भारतीय' बताया और  कुमार की बर्खास्तगी की मांग की है। आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी विधायक का साथ दिया।

भारतीय रेलवे के दक्षिण-पश्चिम जोन के महाप्रबंधक अजय कुमार ने लाइन दोहरी करण का विरोध कर रहे गोवा के भाजपा विधायक अलीना सल्दन्हा को पुर्तगाली कह दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने माफी मांगी। इसके बाद भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बर्खास्तगी की मांग उठ रही है।

विवाद के दौरान रेलवे अधिकारी ने कहा, “भारत में ऐसे कई घर हैं जो 5,000 साल पुराने हैं। गोवा में उस समय यह एक हमलावर सेना के रुप में आए थे। जब आप सब आये होंगे तब आपने हमारे घरों को तबाह कर दिया होगा। मेरा मतलब है कि आप पुर्तगाली हैं। " इसी पर बीजेपी विधायक ने आपत्ती दर्ज किया। रेलवे अधिकारी के इस बयान के बाद सल्दन्हा ने खुद को '100% भारतीय' बताया और  कुमार की बर्खास्तगी की मांग की है।  आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी विधायक का साथ दिया।

इसके अलावा, एक और विवादित बयान आज खबरों में बनी हुई है। दरअसल, कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एमपी रेणुकाचार्य ने कहा है कि मस्जिद में हथियार छिपाकर रखे जाते हैं और हम इन राष्ट्रविरोधी लोगों को सबक सिखाने का काम करेंगे। रेणुकाचार्य की गिनती पार्टी के वरिष्ठ व प्रदेश के दिग्गज नेताओं में होती है। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री के करीबी नेताओं में रेणुकाचार्य का नाम भी शामिल है। 

टाइम्स नाऊ रिपोर्ट के मुताबिक, रेणुकाचार्य के बयान के बाद से राजनीतिक खेमे की सरगर्मी बढ़ गई हैं। वह मौजूदा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के पॉलिटिकल सेक्रटरी भी हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि यदि उन्हें (मुस्लिमों) पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से चंदा मिल रहा है तो वहीं से लेने दीजिए

आपको बता दें कि इससे पहले  यूपी भाजपा नेता रघुराज सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करने वालों को जिन्दा दफन कर दूंगा।

नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में यहां एक रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने रविवार को कहा था, ''ये मुट्ठी भर लोग, केवल एक परसेंट लोग, हमारा पैसा देश का पैसा, टैक्स का पैसा खाकर बेईमान, तुम मुर्दाबाद करोगे योगी और मोदी को ! हम तुम को जिंदा दफन कर देंगे। मोदी-योगी देश और प्रदेश को चलाएंगे और ऐसे ही चलाएंगे, जैसे चला रहे हैं।’’

नागरिकता संशोधन कानून प्रचार प्रसार के लिए नुमाइश मैदान में सभा हुई थी जिसमें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की थी। मौर्य से पहले रघुराज सिंह ने मंच संभाला था। सिंह ने कहा, ''तुम दाऊद इब्राहीम का पैसा लेकर हमारे अधिकारियों को घेरोगे, हम घेरने नहीं देंगे। पटक पटक के मारेंगे।''

अलीगढ़ निवासी सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन के परिप्रेक्ष्य में उक्त बातें कहीं। भाजपा ने सिंह के विवादास्पद बयान से दूरी बना ली। भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि सिंह ना तो मंत्री हैं और ना ही विधायक। श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि सिंह श्रम विभाग की एक इकाई में सलाहकार हैं। 

 

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)गोवाआम आदमी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

पूजा पाठगोवा अग्निकांड: कौन हैं सौरभ लूथरा? अरपोरा के बर्च नाइट क्लब के संस्थापक आग में 25 लोगों की मौत के बाद अब पुलिस जांच के दायरे में

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए