दिग्गज टेनिस स्टार लिएंडर पेस सहित नफीसा अली TMC में शामिल, गोवा विधानसभा चुनाव पर पार्टी की नजर

By विनीत कुमार | Published: October 29, 2021 02:06 PM2021-10-29T14:06:54+5:302021-10-29T14:08:08+5:30

टेनिस स्टार लिएंडर पेस शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। गोवा में एक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में उन्होंने टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की।

Goa polls 2022 Leander Paes and Nafisa Ali Join TMC announced Mamata Banerjee | दिग्गज टेनिस स्टार लिएंडर पेस सहित नफीसा अली TMC में शामिल, गोवा विधानसभा चुनाव पर पार्टी की नजर

टेनिस स्टार लिएंडर पेस टीएमसी में शामिल (फोटो- ट्विटर)

Highlightsगोवा विधानसभा चुनाव पर टीएमसी की नजर, तीन दिनों के गोवा दौरे पर हैं ममता बनर्जी।गोवा में एक पार्टी के एक कार्यक्रम में लिएंडर पेस टीएमसी में शामिल हुए।इस दौरान ममता बनर्जी भी मौजूद थीं, एक्ट्रेस नफीसा अली ने भी टीएमसी का दामन थामा।

पणजी: दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने राजनीति के कोर्ट में कदम रख दिया है। वे शुक्रवार को गोवा में ममता बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए। ममता बनर्जी ने लिएंडर पेस का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि वे उनके लिए छोटे भाई की तरह हैं। इससे पहले एक्ट्रेस नफीसा अली भी टीमसी में शामिल हो गईं। 

ममता बनर्जी ने कहा, 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि लिएंडर पेस टीएमसी में शामिल हुए हैं। मैं बहुत खुश हूं। वह मेरा छोटा भाई है। मैं उन्हें तब से जानती हूं जब मैं युवा मंत्री थी और वह बहुत युवा थे।' ममता बनर्जी गुरुवार से तीन दिनों के गोवा दौरे पर हैं।

गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले सप्ताह बनर्जी ने गोवा यात्रा का ऐलान करते हुए विपक्षी दलों से उनका साथ देने और सत्तारूढ़ भाजपा को हराने की अपील की थी।

गोवा से भाजपा पर ममता का हमला

ममता बनर्जी ने गोवा में टीएमसी कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा उन्हें 'हिंदू विरोधी' कहती है जबकि उनके (भाजपा) पास उन्हें 'चरित्र प्रमाण पत्र' देने का कोई अधिकार नहीं है। ममता ने कहा कि उनकी पार्टी के नाम के अक्षरों TMC का मतलब टेंपल, मॉक्स (मस्जिद) और चर्च से है।

ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी टीएमसी लोगों को धार्मिक आधार पर नहीं बांटती, भले ही वे हिंदू, मुस्लिम या ईसाई हों।

गौरतलब है कि टीएमसी ने आगामी विधानसभा चुनावों में गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है और कई स्थानीय नेताओं को अपने पार्टी में शामिल करने का सिलसिला शुरू भी कर दिया। ममता बनर्जी के दौरे को 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में राजनीतिक मूड का आकलन करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

Web Title: Goa polls 2022 Leander Paes and Nafisa Ali Join TMC announced Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे