गोवा पुलिस ने अरविंद केजरीवाल को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने को कहा, जानें क्या है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 14, 2023 08:07 AM2023-04-14T08:07:13+5:302023-04-14T08:13:43+5:30

अरविंद केजरीवाल को गोवा पुलिस की ओर से समन भेज कर 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया है। मामला पिछले साल हुए गोवा विधानसभा चुनाव से जुड़ा है।

Goa Police sent summons to Arvind Kejriwal, asked to appear on April 27 | गोवा पुलिस ने अरविंद केजरीवाल को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने को कहा, जानें क्या है मामला

गोवा पुलिस ने अरविंद केजरीवाल को भेजा नेटिस (फाइल फोटो)

Highlightsविधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने का मामला।गोवा पुलिस ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजकर 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा।

पणजी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गोवा पुलिस ने समन भेज कर पेश होने को कहा है। सामने आई जानकारी के अनुसार गोवा पुलिस ने 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने के एक मामले में यह नोटिस जारी किया है। गोवा पुलिस की ओर से गुरुवार को जारी की गई नोटिस में केजरीवाल से 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया है।

गोवा पुलिस ने भेजा केजरीवाल को नोटिस, जानें पूरा मामला 

गोवा के पेरनेम पुलिस थाने के निरीक्षक दिलीप कुमार हलर्नकर ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) के तहत आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) के तहत पुलिस किसी व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुला सकती है यदि 'उचित' शिकायत या संदेह है कि उसने अपराध किया है।

केजरीवाल को जारी किए गए नोटिस में गोवा पुलिस ने कहा, 'संपत्ति के विरूपण के एक मामले की जांच के दौरान, यह पता चला है कि मौजूदा जांच के संबंध में आपसे तथ्यों और परिस्थितियों की जानकारी लेने के लिए आपसे पूछताछ करने के उचित आधार हैं।' 

 केजरीवाल को दिन में 11 बजे पेश होने को कहा गया

नोटिस के मुताबिक केजरीवाल को 27 अप्रैल को दिन में 11 बजे पेरनेम थाने में पेश होने के लिए कहा गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पेरनेम पुलिस विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर कथित रूप से चुनावी पोस्टर चिपकाने के लिए गोवा संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि कि आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित राज्य में 2022 के चुनावों में दो सीटों पर जीत हासिल की थी।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Goa Police sent summons to Arvind Kejriwal, asked to appear on April 27

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे