पणजी, 27 सितंबर महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के पूर्व विधायक लवू मामलातदार ने सोमवार को कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे और वह 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान एमजीपी प्रमुख सुदीन धवलीकर के गढ़ मडकैम से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
2012 और 2017 के बीच पोंडा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व पुलिस अधिकारी मामलातदार ने कहा कि वह एक सितंबर से ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ चर्चा कर रहे थे और वह मंगलवार को कोलकाता में औपचारिक रूप से इसमें शामिल होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं 2022 विधानसभा चुनाव मडकैम से लड़ना चाहता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।