Coronavirus: गोवा में कोविड-19 से पहली मौत, 85 साल की महिला ने तोड़ा दम

By भाषा | Published: June 22, 2020 10:55 AM2020-06-22T10:55:47+5:302020-06-22T10:55:47+5:30

देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 400 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। वहीं, गोवा में भी कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है। महिला उत्तरी गोवा जिले के मोर्लेम गांव की रहने वाली थी।

Goa First death from covid 19 as 85 year old woman dies | Coronavirus: गोवा में कोविड-19 से पहली मौत, 85 साल की महिला ने तोड़ा दम

गोवा में कोरोना से पहली मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगोवा में कोरोना संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया, 85 साल की महिला की मौतउत्तरी गोवा जिले के मोर्लेम गांव की रहने वाली थी ये महिला, अस्पताल में चल रहा था इलाज

गोवा में कोरोना वायरस से संक्रमित 85 वर्षीय एक महिला ने सोमवार को दम तोड़ दिया। राज्य में वायरस से मौत का यह पहला मामला है। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि उत्तरी गोवा जिले के मोर्लेम गांव की एक महिला का ईएसआई अस्पताल में इलाज चल रहा था।

राज्य सरकार पहले ही मोर्लेम गांव को कोविड-19 निरुद्ध क्षेत्र घोषित कर चुकी है। राणे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ आज मोर्लेम गांव की 85 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। राज्य में कोविड-19 से मौत का यह पहला मामला है। परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’’

उन्होंने कहा कि गोवा को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार सभी नए दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ टीम गोवा एकजुट है और अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही है। कड़े तरीकों और दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। मौत दुर्भाग्यपूर्ण है।’’

राणे ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। गोवा में रविवार तक कोविड-19 के 818 मामले सामने आए थे, जिनमें से 683 का इलाज चल रहा है।

इस बीच बता दें कि देश में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को आए अपडेट में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 14 हजार, 821 नए मामले सामने आने की बात कही गई है। साथ ही 445 मरीजों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख, 25 हजार, 282 पहुंच गई हैं। वहीं अभी एक लाख, 74 हजार, 387 मामले सक्रिय हैं और 2 लाख, 37 हजार, 196 ठीक हो चुके हैं। साथ ही साथ अभी तक 13699 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Goa First death from covid 19 as 85 year old woman dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे