Goa Election Results: गोवा में कांग्रेस ने चुनावी नतीजों से पहले ही राज्यपाल से मिलने का मांगा समय

By विनीत कुमार | Published: March 10, 2022 08:21 AM2022-03-10T08:21:07+5:302022-03-10T08:37:36+5:30

Goa Election Results 2022: गोवा में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना आज हो रही है। अगले कुछ घंटों में नतीजों के साफ होने की उम्मीद है।

Goa Election Results: Congress seeks meeting with governor before counting began says sources | Goa Election Results: गोवा में कांग्रेस ने चुनावी नतीजों से पहले ही राज्यपाल से मिलने का मांगा समय

गोवा में कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का मांगा समय (फाइल फोटो)

Highlightsगोवा में आज कुछ घंटों में विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ होने की उम्मीद।कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों को एक रिसॉर्ट में रखा है।गोवा में 40 विधानसभा सीटें हैं, यहां बहुमत का आंकड़ा 21 है।

पणजी: गोवा समेत आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक गिनती शुरू होने से पहले ही गोवा में कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का समय मांग लिया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से आज दोपहर तीन बजे मुलाकात का समय मांगा है।

फिलहाल आई जानकारी के अनुसार अभी कोई समय राज्यपाल की ओर से नहीं दिया गया है। वहीं, कांग्रेस पार्टी सूत्रों का कहना है कि वे राज्य में सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार 2017 की गलती से सबक लेते हुए कांग्रेस ने पहले ही राज्यपाल से मिलने का समय मांग लिया है।

इससे पहले कल खबर आई थी कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गोवा विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों और सहयोगी जीएफपी के उम्मीदवारों के साथ बुधवार रात एक बैठक की थी। 

इसमें यह निर्णय लिया गया कि चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद गठबंधन अपने नेता का नाम तय करेगा और सरकार गठन के लिए दावा पेश करेगा। 

कांग्रेस ने उम्मीदवारों को रखा है रिसॉर्ट में

गौरतलब है कि 2017 में कांग्रेस अधिकतम सीटें हासिल करने के बावजूद गोवा में सरकार बनाने में नाकाम रही थी। कांग्रेस ने 37 सीटों पर चुनाव लड़ा है, जबकि उसकी सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। 

कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को मंगलवार शाम से उत्तरी गोवा में पणजी के पास बम्बोलिम में एक लक्जरी होटल में रखा था। बुधवार शाम को उन्हें मडगांव शहर के एक अन्य रिसॉर्ट में स्थानांतरित कर दिया। इस रिसॉर्ट का मालिकाना हक पार्टी के एक उम्मीदवार के पास है। 

बता दें कि गोवा में 40 विधानसभा सीटें हैं। इसलिए यहां एक-दो सीट भी परिणाम को प्रभावित करते हैं। यहां विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 14 फरवरी को मतदान हुआ था। साल 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 13 सीटें मिली थीं। यहां बहुमत का आंकड़ा 21 है।

Web Title: Goa Election Results: Congress seeks meeting with governor before counting began says sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे