गोवा : निर्वाचन आयोग की टीम ने विधानसभा चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की
By भाषा | Updated: December 21, 2021 23:52 IST2021-12-21T23:52:16+5:302021-12-21T23:52:16+5:30

गोवा : निर्वाचन आयोग की टीम ने विधानसभा चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की
पणजी, 21 दिसंबर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा और निर्वाचन आयुक्तों राजीव कुमार तथा अनूप चंद्र पांडे ने गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को तैयारियों की समीक्षा की।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग की टीम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की।
गोवा फॉरवर्ड पार्टी के महासचिव दुर्गादास कामत ने कहा कि उनके संगठन ने बैठक के दौरान निर्वाचन आयोग से क्रिसमस और नए साल के दौरान चुनाव आचार संहिता लागू नहीं करने को कहा क्योंकि इससे व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिये अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।