गोवा: आवास के मुद्दे पर डॉक्टरों ने सेवाएं वापस लीं
By भाषा | Updated: November 2, 2020 18:27 IST2020-11-02T18:27:21+5:302020-11-02T18:27:21+5:30

गोवा: आवास के मुद्दे पर डॉक्टरों ने सेवाएं वापस लीं
पणजी, दो नवंबर गोवा सरकार ने दो कोविड-19 केंद्रों के डॉक्टरों को उनके कमरे खाली करने को कहा था, जिस पर डॉक्टरों ने पुनर्विचार की मांग की थी और जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो सोमवार को उन्होंने अपनी सेवाएं वापस ले लीं।
गोवा रेजीडेंट डॉक्टर संघ के अध्यक्ष डॉ प्रतीक सावंत ने कहा कि रेजीडेंट डॉक्टरों ने मडगांव के ईएसआई अस्पताल और दक्षिण गोवा जिला अस्पताल से अपनी सेवाएं वापस ले ली हैं।
डॉक्टरों से शनिवार के एक परिपत्र में सरकार द्वारा मुहैया कराये गये आवास खाली करने को कहा गया था।
सावंत ने कहा, ‘‘संघ से जुड़े 60 से अधिक डॉक्टरों ने सेवाएं वापस ले ली हैं। हमने राज्य सरकार से परिपत्र वापस लेने का अनुरोध किया था। लेकिन सोमवार को हमें बताया गया कि या तो हमें घर खाली करने होंगे या उनका किराया देना होगा। इसके बाद हमने दो कोविड-19 केंद्रों पर काम बंद करने का फैसला किया।’’
गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन डॉ शिवानंद बांदेकर ने कहा कि राज्य सरकार मामले को देख रही है और डॉक्टरों को यथासंभव जल्द काम पर लौट आना चाहिए।