गोवा के मुख्यमंत्री ने राज्य कांग्रेस प्रमुख चोडानकर पर टीका संबंधी बयान के लिए साधा निशाना

By भाषा | Updated: September 17, 2021 19:39 IST2021-09-17T19:39:34+5:302021-09-17T19:39:34+5:30

Goa CM hits out at state Congress chief Chodankar for commentary on comment | गोवा के मुख्यमंत्री ने राज्य कांग्रेस प्रमुख चोडानकर पर टीका संबंधी बयान के लिए साधा निशाना

गोवा के मुख्यमंत्री ने राज्य कांग्रेस प्रमुख चोडानकर पर टीका संबंधी बयान के लिए साधा निशाना

पणजी, 17 सितंबर भारतीय जनता पार्टी ने पात्र 100 फीसदी लाभार्थियों को कोविड टीके की पहली खुराक दिए जाने के राज्य सरकार के दावे पर गोवा कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडानकर की गई टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा।

चोडानकर ने दावा किया था कि सरकार का 100 फीसदी पहली खुराक कवरेज का दावा गलत है क्योंकि उन्होंने और उनके परिवार ने अब तक ‘कुछ संदेहों’ की वजह से टीके की खुराक नहीं ली है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में बृहस्पतिवार को यह बयान दिया था। उसके बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उन्हें टीकाकरण प्रक्रिया के बारे में नकारात्मकता छोड़ महामारी से निपटने के प्रयासों में मदद करने की सलाह दी।

सावंत ने कहा, ‘‘ दुनिया ने कोविड-19 टीका स्वीकार किया है और उसके बारे में कोई शंका नहीं है। उन्हें यह बताया जाना चाहिए कि टीकाकरण के प्रति नकारात्मक मानसिकता रखकर महामारी से नहीं लड़ सकते हैं। उन्हें इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa CM hits out at state Congress chief Chodankar for commentary on comment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे