गोवा के मुख्यमंत्री ने किसानों से कृषि कार्ड लेने की अपील की
By भाषा | Updated: February 6, 2021 16:19 IST2021-02-06T16:19:33+5:302021-02-06T16:19:33+5:30

गोवा के मुख्यमंत्री ने किसानों से कृषि कार्ड लेने की अपील की
पणजी, छह फरवरी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को राज्य के किसानों से कृषि कार्ड लेने की अपील की ताकि वे किसी भी कल्याणकारी योजना से वंचित नहीं रह जाएं।
उत्तरी गोवा के सांखली गांव में किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "कई किसानों ने अपने कृषि कार्ड नहीं लिए हैं। यदि उनके पास कृषि कार्ड हैं, तो राज्य सरकार किसानों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में शामिल कर सकेगी।"
सावंत ने कहा कि राज्य सरकार गोवा के सभी गांवों को ‘आत्मनिर्भर’ बनाना चाहती है, जो किसानों की भागीदारी से ही संभव है।
उन्होंने कहा, "मैंने कृषि निदेशालय को राज्य के हर किसान तक पहुंचने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि उन्हें राज्य और केंद्र सरकारों की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।