पूर्व की तिथि से कर की मांग की व्यवस्था खत्म होन से खुश हूं: चिदंबरम

By भाषा | Updated: August 6, 2021 17:27 IST2021-08-06T17:27:36+5:302021-08-06T17:27:36+5:30

Glad that retrospective tax demand regime is scrapped: Chidambaram | पूर्व की तिथि से कर की मांग की व्यवस्था खत्म होन से खुश हूं: चिदंबरम

पूर्व की तिथि से कर की मांग की व्यवस्था खत्म होन से खुश हूं: चिदंबरम

नयी दिल्ली, छह अगस्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने ‘कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2021’ को लोकसभा की मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को कहा कि वह इससे खुश हैं कि पूर्व की तिथि की कर की मांग की व्यवस्था का अंत हुआ है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व की तिथि कर की मांग की व्यवस्था को वापस लिए जाने पर मैं खुश हूं कि हमने उस मुद्दे का पटाक्षेप किया है जो हमें आठ वर्ष से परेशान कर रहा था।’’

गौरतलब है कि लोकसभा ने विपक्षी दलों के शोर शराबे के बीच शुक्रवार को ‘कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2021’ को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें भारतीय परिसंपत्तियों के अप्रत्यक्ष हस्तांतरण पर कर लगाने के लिए पिछली तिथि से लागू कर कानून, 2012 के जरिये की गयी मांगों को वापस लिया जाएगा।

इसके तहत केयर्न एनर्जी और वोडाफोन जैसी कंपनियों से पूर्व की तिथि से की गयी कर की मांग को वापस लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Glad that retrospective tax demand regime is scrapped: Chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे