आगरा में बालिका से गैंगरेप, तीन हिरासत में

By भाषा | Updated: July 18, 2021 22:20 IST2021-07-18T22:20:16+5:302021-07-18T22:20:16+5:30

Girl gang-raped in Agra, three in custody | आगरा में बालिका से गैंगरेप, तीन हिरासत में

आगरा में बालिका से गैंगरेप, तीन हिरासत में

आगरा, 18 जुलाई आगरा में 12 साल की बालिका के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और बालिका का मेडिकल कराया गया है।

उन्होंने बताया कि आगरा के थाना एत्माउददौला क्षेत्र के एक इलाके में रविवार को 12 साल की बालिका को पड़ोसी युवक ने घर पर बुलाया। उन्होंने बताया कि उक्त युवक ने अपने साथियों के साथ बालिका से सामूहिक बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि बालिका रोते हुए अपने घर पहुंची, उसने परिजनों इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बालिका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

मुनिराज ने बताया कि पुलिस ने बालिका के साथ सामूहि बलात्कार करने के आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि बालिका का मेडिकल कराया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl gang-raped in Agra, three in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे