गुजरात में कॉफी शॉप में युवती की मौत

By भाषा | Updated: November 23, 2021 19:38 IST2021-11-23T19:38:35+5:302021-11-23T19:38:35+5:30

Girl dies in coffee shop in Gujarat | गुजरात में कॉफी शॉप में युवती की मौत

गुजरात में कॉफी शॉप में युवती की मौत

सूरत, 23 नवंबर गुजरात के सूरत में बीएड की 22 वर्षीय छात्रा एक कॉफी शॉप में बेहोश हो गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसके परिजनों का आरोप है कि उसके साथ गया दूसरे धार्मिक समुदाय का लड़का उसकी मौत के लिए जिम्मेदार है।

खतोदरा थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात को हुई घटना के मामले में फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त किशोर बलोलिया ने बताया, “ युवती एक युवक के साथ कॉफी शॉप गई थी जहां वह बेहोश हो गई और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में दाखिल किए जाने के थोड़े समय बाद ही उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।”

इस बीच, युवती के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया है कि उसके साथ गया युवक उसकी मौत के लिए जिम्मेदार है और उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वह भाग गया।

रिश्तेदार ने कहा, “ वह देर शाम तक कॉलेज से घर नहीं लौटी तो हमने उसकी तलाश शुरू की। उसका फोन भी बंद आ रहा था। रात करीब नौ बजे हमें एक पुलिसकर्मी का फोन आया जिसने घटना के बारे में जानकारी दी।”

उनका आरोप है कि युवक युवती को कुछ समय से तंग कर रहा था और हो सकता है कि युवक ने उसे ज़हर दे दिया हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl dies in coffee shop in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे