भाजपा नेता गिरिराज का ट्वीट, एग्जिट पोल देखकर ममता, नायडू सहित पूरा विपक्ष आईसीयू में

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 20, 2019 02:25 PM2019-05-20T14:25:14+5:302019-05-20T14:25:14+5:30

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा कि एग्जिट पोल देखकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंध्र प्रेदश के सीएम चंद्रबाबू नायडू समेत सम्पूर्ण विपक्षी नेता राजनीतिक रूप से आईसीयू में पहुंच गए हैं। अब 23 तारीख के बाद इन सभी को जनता के बीच राजनीतिक पश्चाताप करना चाहिए ताकि इन्हें राजनीतिक मोक्ष की प्राप्ति हो सके।

Giriraj Singh Sends A Message To The Opposition After Exit Poll Projections, Doesn't Spare Mamata Banerjee And Chandrababu Naidu. | भाजपा नेता गिरिराज का ट्वीट, एग्जिट पोल देखकर ममता, नायडू सहित पूरा विपक्ष आईसीयू में

एग्जिट पोल को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के बेगूसराय लोकसभा से प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने इसी को लेकर विपक्षी नेताओं पर तंज कसा है।

Highlightsइससे 24 घंटे पहले ट्वीट कर गिरिराज सिंह ने कहा था कि बेगूसराय के बलिया में लगातार सामाजिक समरसता को छिन्न-भिन्न करने का काम किया जा रहा है। सातवें चरण का चुनाव संपन्‍न होने के बाद सामने आए एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया गया है।

देश में चुनाव खत्म हो गया है। 23 मई को मतगणना होगी। 19 मई को विभिन्न चैनलों पर एग्जिट पोल दिखाया गया। एग्जिट पोल में भाजपा नीत एनडीए की सरकार बनती दिख रही है।

विपक्ष का कहना है कि यह भ्रामक है। 2004 में भी ऐसे ही एग्जिट पोल उल्टा हुआ था। 2018 के विधानसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल गलत साबित हुआ। इस बीच, एग्जिट पोल को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के बेगूसराय लोकसभा से प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने इसी को लेकर विपक्षी नेताओं पर तंज कसा है।

सातवें चरण का चुनाव संपन्‍न होने के बाद सामने आए एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया गया है। गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा कि एग्जिट पोल देखकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंध्र प्रेदश के सीएम चंद्रबाबू नायडू समेत सम्पूर्ण विपक्षी नेता राजनीतिक रूप से आईसीयू में पहुंच गए हैं। 


अब 23 तारीख के बाद इन सभी को जनता के बीच राजनीतिक पश्चाताप करना चाहिए, ताकि इन्हें राजनीतिक मोक्ष की प्राप्ति हो सके। इससे 24 घंटे पहले ट्वीट कर गिरिराज सिंह ने कहा था कि बेगूसराय के बलिया में लगातार सामाजिक समरसता को छिन्न-भिन्न करने का काम किया जा रहा है। 



यहां के लोगों ने कई दफा आक्रोश में बाजार बंद भी किया। पुलिस प्रशासन से मैंने कहा कि ऐसे सीरियल ऑफेंडर को जल्द से जल्द चिन्हित करें और उस पर कानून सम्मत कार्रवाई करें। बता दें कि रविवार को सातवें चरण के मतदान की समाप्ति के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आए थे, जिसमें एनडीए को पूर्ण बहुत मिलता दिख रहा है। साथ ही पश्चिम बंगाल में कई सीटों पर भाजपा की जीत दिखाई गई है।

Web Title: Giriraj Singh Sends A Message To The Opposition After Exit Poll Projections, Doesn't Spare Mamata Banerjee And Chandrababu Naidu.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar. Know more about Begusarai Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar/begusarai/