केन्द्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीटर के जरिए राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा ' राहुल गांधी और कांग्रेस का ग़ज़ब हाल है, इमरान खान के चीयरलीडर की तरह बर्ताव करते हैं।'
यह ट्वीट गिरिराज सिंह ने डोनाल्ड ट्रम्प के कश्मीर मामले में टिपण्णी के बाद राहुल गांधी के बयान पर किया। उन्होंने लिखा 'राहुल गांधी और कांग्रेस का ग़ज़ब हाल है, इमरान खान के चीयरलीडर की तरह बर्ताव करते हैं। इमरान अपनी औकात नहीं जानते, इमरान रेफ़रेंडम और कश्मीर का राग छोड़े और POK हिंदुस्तान को सौंपने की तैयारी करे क्योंकि ये मोदी की सरकार है नेहरु की नहीं।'
उधर, गिरिराज सिंह के ट्वीट के बाद बिहार कांग्रेस के नेता प्रेमचंद मिश्रा ने मुहावरे के जरिए पलटवार किया। उन्होंने कहा 'हाथी चले बाजार....' का जिक्र करते हुए हमला किया। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह हमेशा अनाप-शनाप ही बोलते हैं। ऐसी बातें आरएसएस की पाठशाला में ही सिखाई जाती हैं।
बता दें कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से मध्यस्थता का आग्रह करने से जुड़े अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि इस विषय पर देश को बताया जाना चाहिए कि प्रधानमंत्री एवं ट्रम्प के बीच क्या बातचीत हुई थी।
उन्होंने यह दावा भी किया कि अगर ट्रम्प की बात सही है तो फिर प्रधानमंत्री ने देश के हितों के साथ विश्वासघात किया है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रम्प कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए कहा। अगर यह सच है तो प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के हितों और 1972 के शिमला समझौते के साथ विश्वासघात किया है।’’गांधी ने कहा, ‘‘एक कमजोर विदेश मंत्रालय के इनकार करने से काम नहीं चलेगा। प्रधानमंत्री देश को बताएं कि उनके और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच मुलाकात में क्या बात हुई थी।’