विशालकाय अजगर निगल लिया बिल्ली, पचाने में दिक्कत, बाहर निकाल दिया, आखिरकार जान बची

By भाषा | Published: October 2, 2019 06:22 PM2019-10-02T18:22:51+5:302019-10-02T18:22:51+5:30

एक वनरक्षक ने एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन की मदद से अजगर को बचाया। वन रक्षक विजय परमार ने बताया कि वेजलपुर गांव में एक मकान के पिछवाड़े मंगलवार को अजगर ने बिल्ली को दबोच लिया और उसे निगलने की कोशिश की।

Giant dragon swallowed cat, difficulty digesting, kicked out | विशालकाय अजगर निगल लिया बिल्ली, पचाने में दिक्कत, बाहर निकाल दिया, आखिरकार जान बची

करीब एक घंटे के प्रयास के बाद, अजगर को बचाया गया और उसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया।

Highlightsकुछ स्थानीय लोगों ने अजगर देखा और वन विभाग को इसकी जानकारी दी।परमार और स्थानीय गैर सरकारी संगठन ‘वाइल्डलाइफ रेसेक्यू ट्रस्ट’ के स्वयंसेवी घटनास्थल पहुंचे।

गुजरात में वड़ोदरा जिले के एक मकान के पिछवाड़े नौ फुट के एक विशालकाय अजगर ने एक मोटी बिल्ली को निगल लिया लेकिन उसे पचाने में दिक्कत होने पर उसने उसे बाहर निकाल दिया।

एक वनरक्षक ने एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन की मदद से अजगर को बचाया। वन रक्षक विजय परमार ने बताया कि वेजलपुर गांव में एक मकान के पिछवाड़े मंगलवार को अजगर ने बिल्ली को दबोच लिया और उसे निगलने की कोशिश की।

कुछ स्थानीय लोगों ने अजगर देखा और वन विभाग को इसकी जानकारी दी जिसके बाद परमार और स्थानीय गैर सरकारी संगठन ‘वाइल्डलाइफ रेसेक्यू ट्रस्ट’ के स्वयंसेवी घटनास्थल पहुंचे। परमार ने कहा, ‘‘अजगर लकड़ियों के ढेर के पीछे छुपा हुआ था, उसने बिल्ली को निगलने की कोशिश की लेकिन बाद में उसे लगा कि वह उसके लिए बहुत बड़ी है और उसने बिल्ली को बाहर निकाल दिया।’’

उन्होंने कहा कि करीब एक घंटे के प्रयास के बाद, अजगर को बचाया गया और उसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया। 

Web Title: Giant dragon swallowed cat, difficulty digesting, kicked out

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे