गाजीपुरः रेवतीपुर में गंगा की बाढ़ में नाव पलटने की घटना में 7 लोगों की मौत, मृतकों में 5 बच्चे

By अनिल शर्मा | Published: September 2, 2022 07:12 AM2022-09-02T07:12:28+5:302022-09-02T07:47:30+5:30

जिले में प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया गया और बुधवार को ही नगीना पासवान (70) और विशंभर गौर के शव बरामद किए थे। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को संध्या कुमार (छह), अनीता पासवान (10), अलीसा यादव (पांच), खुशाल यादव (10) और सत्यम (12) के शव बरामद किए गए।

Ghazipur Reotipur boat capsizing in the Ganges death toll reached seven in the incident | गाजीपुरः रेवतीपुर में गंगा की बाढ़ में नाव पलटने की घटना में 7 लोगों की मौत, मृतकों में 5 बच्चे

गाजीपुरः रेवतीपुर में गंगा की बाढ़ में नाव पलटने की घटना में 7 लोगों की मौत, मृतकों में 5 बच्चे

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि 24 लोगों को लेकर जा रही एक नाव बुधवार को नदी में पलट गई थी। उप जिलाधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से 17 लोगों को बचा लिया गया था।जिला प्रशासन ने मृतक के परिवारों को आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है।

रेवतीपुरः उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बुधवार एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम गंगा नदी में सवारियों से भरी नाव डूब गई जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 बच्चे शामिल हैं। गोताखोरों की मदद से सभी शव गुरुवार बरामद किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि 24 लोगों को लेकर जा रही एक नाव बुधवार को नदी में पलट गई थी। लोग साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे। उप जिलाधिकारी अरुण सिंह ने बताया "घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से 17 लोगों को बचा लिया गया था, जबकि सात के लापता होने की सूचना थी।"

जिले में प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया गया और बुधवार को ही नगीना पासवान (70) और विशंभर गौर के शव बरामद किए थे। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को संध्या कुमार (छह), अनीता पासवान (10), अलीसा यादव (पांच), खुशाल यादव (10) और सत्यम (12) के शव बरामद किए गए।

ग्रामीणों के मुताबिक, गांव बाढ़ में घिरा हुआ है। लोग सामान की खरीदारी कर बाजार से लौट रहे थे। नाव के अगले हिस्से पर दो वजनी लोग बैठे थे जिससे नाव अनियंत्रि होने लगी। नाविक इसे संभालने की कोशिश कर रहा था तभी आगे बैठे दो शख्स पानी में कूद गए जिसके बाद नाव में पानी भरने लगा। ऐसे में अन्य सवार भी घबराकर पानी में कूदने लगे। इधर जब ग्रामीणों की नजर नाव पर पड़ी तो कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर 17 लोगों को बचा लिया लेकिन 7 लोग लापता हो गए थे।  जिला प्रशासन ने मृतक के परिवारों को आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है।

Web Title: Ghazipur Reotipur boat capsizing in the Ganges death toll reached seven in the incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे