गाजियाबाद, नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में रही

By भाषा | Published: January 21, 2021 06:51 PM2021-01-21T18:51:55+5:302021-01-21T18:51:55+5:30

Ghaziabad, Noida has air quality in 'very poor' category | गाजियाबाद, नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में रही

गाजियाबाद, नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में रही

नोएडा (उप्र), 21 जनवरी गाजियाबाद और नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘‘अत्यंत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में यह ‘‘खराब’’ श्रेणी में रही। एक सरकारी एजेंसी द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक आंकड़े में यह जानकारी दी गई है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा उपलब्ध कराये गये वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार दिल्ली के आसपास इन पांच क्षेत्रों की हवा में प्रदूषक पीएम 2.5 प्रमुखता से रहा।

सूचकांक के अनुसार शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा', 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

सीपीसीबी के ‘समीर एप’ के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम चार बजे तक औसत 24 घंटे में एक्यूआई गाजियाबाद में 326, नोएडा में 306, ग्रेटर नोएडा में 298, फरीदाबाद में 208 और गुड़गांव में 234 रहा।

बुधवार को एक्यूआई गाजियाबाद में 336, ग्रेटर नोएडा में 321, नोएडा में 310, फरीदाबाद में 201 और गुड़गांव में 207 रहा था। मंगलवार को यह गाजियाबाद में 436, ग्रेटर नोएडा में 434, नोएडा में 432, फरीदाबाद में 416 और गुड़गांव में 366 था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghaziabad, Noida has air quality in 'very poor' category

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे