Modi Yogi Roadshow Ghaziabad: मोदी-योगी ने किया रोड शो, सड़क के दोनों तरफ लोगों का जनसैलाब

By धीरज मिश्रा | Published: April 6, 2024 05:55 PM2024-04-06T17:55:49+5:302024-04-06T18:13:22+5:30

Modi Yogi Roadshow Ghaziabad: गाजियाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी ने इस बार अतुल गर्ग को अपना उम्मीदवार बनाया है और उनके समर्थन में पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को रोड शो किया।

Ghaziabad lok sabha seat Narendra Modi Roadshow yogi aditynath atul garg LIVE | Modi Yogi Roadshow Ghaziabad: मोदी-योगी ने किया रोड शो, सड़क के दोनों तरफ लोगों का जनसैलाब

Photo credit twitter

Highlightsगाजियाबाद में पीएम मोदी-सीएम योगी ने किया रोड शो पीएम को देखने के लिए भारी संख्या में आए लोग गाजियाबाद से बीजेपी ने अतुल गर्ग को बनाया उम्मीदवार

Modi Yogi Roadshow Ghaziabad: गाजियाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी ने इस बार अतुल गर्ग को अपना उम्मीदवार बनाया है और उनके समर्थन में पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को रोड शो किया। पीएम के इस रोड शो में उम्मीदवार अतुल गर्ग भी मौजूद थे। पीएम मोदी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग आए। सड़क पर पीएम मोदी का काफिला चल रहा था।

वहीं, सड़क के दोनों तरफ लोगों का जनसैलाब उमड़ा हुआ था। कोई श्री राम की तस्वीर लेकर मोदी का अभिवादन कर रहा था, तो कोई हनुमान जी की गदा लेकर पहुंचा था। कहीं महिलाएं नाचते-गाते हुए पीएम को थैंक्यू कह रही थी। मोदी का काफिला जैसे-जैसे लोगों के पास से होकर गुजर रहा था। लोग हाथों में फोन लेकर सेल्फी लेने से भी गुरेज नहीं कर रहे थे।

पीएम मोदी हाथ में कमल का फूल लेकर सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।पीएम मोदी की दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दोपहर के वक्त गर्मी होने के बावजूद भी लोग जुटना शुरू हो गए। शाम को होने वाली रोड शो के लिए दोपहर तीन बजे से लोग पहुंचने लगे थे। वहीं, काफी संख्या में लोग अपनी घरों की छतों पर जमा हुए और पीएम मोदी को देखा।

26 अप्रैल को मतदान होना है

गाजियाबाद लोकसभा की सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। यह सीट वीवीआईपी है। क्योंकि, इस सीट से पूर्व में भाजपा के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह चुनाव लड़े और जीते। जनरल वीके सिंह ने चुनाव लड़ा और जीते। इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया। बीजेपी ने किसी बड़े चेहरे पर दाव न खेलकर अतुल गर्ग को मौका दिया। अतुल गर्ग के पिता दिनेश चंद गर्ग बीजेपी की टिकट पर गाजियाबाद के मेयर भी रहे चुके हैं। बीजेपी के उम्मीदवार अतुल गर्ग ने दावा किया है कि वह यहां से 6 लाख वोट से जीतेंगे।

Web Title: Ghaziabad lok sabha seat Narendra Modi Roadshow yogi aditynath atul garg LIVE

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे