गहलोत ने प्रदेशवासियों से टीका लगवाने के लिए आगे आने की अपील की
By भाषा | Updated: April 5, 2021 13:14 IST2021-04-05T13:14:23+5:302021-04-05T13:14:23+5:30

गहलोत ने प्रदेशवासियों से टीका लगवाने के लिए आगे आने की अपील की
जयपुर, पांच अप्रैल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को राज्य के लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण का टीका लगवाने के लिये आगे आने की अपील की है।
मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना आवश्यक है।
गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा, ‘‘मेरी आमजन से अपील है कि टीका लगवाने के लिए आगे आयें। विशेषज्ञों का मानना है कि टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना जरूरी है। टीका लगाने का लाभ यह होता है, यदि कोरोना हो जाता है तो मरीज की स्थिति गंभीर नहीं होती है और मृत्यु की आंशका नहीं के बराबर हो जाती है, इसलिए टीका लगवाना बेहद आवश्यक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।