सिसोदिया का ट्वीट, ‘‘ये कांग्रेस-बीजेपी महामिलावट, गंभीर प्रचार वाहन में अंदर बैठे दिख रहे हैं जबकि हमशक्ल वाहन के ऊपर बैठा है

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 10, 2019 08:44 PM2019-05-10T20:44:11+5:302019-05-10T20:44:11+5:30

आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को गंभीर द्वारा चुनाव प्रचार में अपने हमशक्ल को शामिल करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुये कहा कि गंभीर धूप से बचने के लिये अपने हमशक्ल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Gautam Gambhir Using Duplicate For Campaigning, Claims AAP; Tweets Photo. | सिसोदिया का ट्वीट, ‘‘ये कांग्रेस-बीजेपी महामिलावट, गंभीर प्रचार वाहन में अंदर बैठे दिख रहे हैं जबकि हमशक्ल वाहन के ऊपर बैठा है

गंभीर प्रचार वाहन में अंदर बैठे दिख रहे हैं जबकि उनका हमशक्ल वाहन के ऊपर बैठा है।

Highlightsगौतम गंभीर के चुनाव प्रचार में हमशक्ल के इस्तेमाल पर आप हुई भाजपा के खिलाफ हमलावरसिसोदिया ने गंभीर के हमशक्ल की पहचान कांग्रेस नेता के रूप में बताते हुये गंभीर को भाजपा और कांग्रेस की मिलावट करार दिया।

आप ने पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा के उम्मीदवार गौतम गंभीर द्वारा चुनाव प्रचार में अपने हमशक्ल को शामिल करने का दावा करते हुए भाजपा पर हमला बोला। आप ने गंभीर को भाजपा और कांग्रेस की ‘महामिलावट’ करार दिया।

आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को गंभीर द्वारा चुनाव प्रचार में अपने हमशक्ल को शामिल करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुये कहा कि गंभीर धूप से बचने के लिये अपने हमशक्ल का इस्तेमाल कर रहे हैं।





इतना ही सिसोदिया ने गंभीर के हमशक्ल की पहचान कांग्रेस नेता के रूप में बताते हुये गंभीर को भाजपा और कांग्रेस की मिलावट करार दिया। उल्लेखनीय है कि गंभीर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चस्पा की गयी हैं। इनमें गंभीर प्रचार वाहन में अंदर बैठे दिख रहे हैं जबकि उनका हमशक्ल वाहन के ऊपर बैठा है।

उसे स्थानीय लोग गंभीर समझ कर मालायें पहना रहे हैं। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ये कांग्रेस और बीजेपी की महामिलावट है। गौतम गंभीर एसी गाड़ी में नीचे बैठे है। उन्हें धूप में समस्या है। उनकी जगह उनका हमशक्ल टोपी लगाकर खड़ा है। कार्यकर्ता 'डुप्लीकेट' को गौतम गंभीर समझकर माला पहना रहे हैं। जो डुप्लीकेट है वो असल में कांग्रेसी नेता है।’’

इस बीच आप नेता दुर्गेश पाठक ने हमशक्ल की पहचान उजागर करते हुये बताया कि उनका नाम गौरव अरोड़ा और वह बतौर कांग्रेस उम्मीदवार नगर निगम का चुनाव लड़ चुके हैं। पाठक ने ट्वीट कर कहा, ‘‘गौतम गंभीर का डुप्लीकेट, गौरव अरोड़ा है, जो 2017 में दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार थे।’’

पाठक ने पूछा कि, ‘‘कांग्रेस और अजय माकन भाजपा की क्यों मदद करना चाहते है? क्या डील हुई है?’’ इस मामले में सफाई देते हुये भाजपा नेता और पूर्वी दिल्ली सीट के प्रभारी राजीव बब्बर ने कहा कि गंभीर की सेहत ठीक नहीं थी। अत्यधिक गर्मी से स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से गंभीर कुछ समय के लिये कार में बैठ गये। 

Web Title: Gautam Gambhir Using Duplicate For Campaigning, Claims AAP; Tweets Photo.