गौतम गंभीर की चुनौती- पैम्फलेट विवाद में रोल साबित करो, फांसी लगा लूंगा, नहीं तो केजरीवाल..

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 10, 2019 07:45 PM2019-05-10T19:45:45+5:302019-05-10T19:55:58+5:30

गौतम गंभीर ने जवाब में पहले कहा था कि आरोप साबित होते हैं तो वह उम्मीदवारी वापस ले लेंगे लेकिन अब कहा है कि आप द्वारा उनके खिलाफ सबूत देने पर वह फांसी लगा लेंगे।

Gautam Gambhir: If allegations proved, he will hang himself Otherwise Kejriwal should quit | गौतम गंभीर की चुनौती- पैम्फलेट विवाद में रोल साबित करो, फांसी लगा लूंगा, नहीं तो केजरीवाल..

लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर और आप प्रत्याशी आतिशी मर्लेना की फाइल फोटो।

Highlightsपूर्वी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार गौतम गंभीर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल अगर उनके खिलाफ लगे आरोप साबित कर देते हैं तो वह फांसी लगा लेंगे।गौतम गंभीर ने साथ ही कहा है कि अगर आरोप साबित नहीं होते है तो केजरीवाल को राजनीति छोड़ देनी चाहिए।

लोकसभा चुनाव में पहली बार चुनावी पिच पर किस्मत आजमा रहे क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर पर पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार आतिशी मर्लेना ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मर्लेना के मुताबिक इसी सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार गौतम गंभीर ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा में लिखे पैम्फलेट बंटवाए हैं। गौतम गंभीर ने जवाब में पहले कहा था कि आरोप साबित होते हैं तो वह उम्मीदवारी वापस ले लेंगे लेकिन अब कहा है कि आप द्वारा उनके खिलाफ सबूत देने पर वह फांसी लगा लेंगे। 

गौतम गंभीर ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ''अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को चैलेंज नंबर 3। अगर पैम्फलेट विवाद में मेरी भूमिका को वह (केजरीवाल) साबित कर सकते हैं तो मैं जनता के सामने फांसी लगा लूंगा नहीं तो केजरीवाल को राजनीति छोड़ देनी चाहिए। मंजूर?''


बता दें कि पैम्फलेट विवाद को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जोरों पर चल रहे हैं। शुक्रवार (10 मई) को ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी उम्मीदवार का बचाव करते हुए कहा, ''आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली की उम्मीदवार खूब पढ़ी-लिखी और सफल महिला हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनका काम बहुत अच्छा रहा जिसकी चर्चा विश्वभर में हो रही है। मुझे समझ नहीं आता कि महिलाओं द्वारा उपलब्धियां हासिल करने को बीजेपी सहन क्यों नहीं कर पाती है।''

केजरीवाल ने कहा था, ''यह बीजेपी की मानसिकता है। आज भी बीजेपी नेता वहीं बातें कह रहे हैं जो पैम्फलेट में लिखी हैं। उन्होंने हमें बदनाम करने के बाद हमारे खिलाफ मानहानि केस दर्ज कराया है। हम आज गौतम गंभीर को मानहानि का नोटिस भेज रहे हैं। हम इस मामले को नहीं छोड़ेंगे।''

Web Title: Gautam Gambhir: If allegations proved, he will hang himself Otherwise Kejriwal should quit



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.