तत्काल टिकट बुकिंग में जालसाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 1 क्लिक में करते थे 100 टिकट बुक

By भारती द्विवेदी | Published: May 5, 2018 01:20 PM2018-05-05T13:20:15+5:302018-05-05T13:20:15+5:30

सलमान से देश भर में करीब 5400 एजेंट जुड़े हुए थे। वो हर टिकट के लिए 700 रुपए अतिरिक्त लेता था।

Gang who forged the Tatkal ticket reservation has been caught, they made 100 reservation in one click | तत्काल टिकट बुकिंग में जालसाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 1 क्लिक में करते थे 100 टिकट बुक

तत्काल टिकट बुकिंग में जालसाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 1 क्लिक में करते थे 100 टिकट बुक

नई दिल्ली, 5 मई: सूरत में मध्य रेलवे रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने तत्काल टिकट करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साथ ही गिरोह के मास्टमांइड सलमान खान को मुंबई डिविजन के ठाणे में गिरफ्तार किया गया है। सलमान काउंटर साफ्टवेयर के जरिए रिजर्वेशन सिस्टम को हैक कर लेता था। फिर एक क्लिक के जरिए एक बार में सौ ई-टिकट की कंफर्म बुक कर लेता था। रेलवे ने शुक्रवार को डेढ़ करोड़ रुपए के 6600 तत्काल ई-टिकट को ब्लॉक किया है।ये सारे टिकट काउंटर सॉफ्टवेयर के द्वारा बुक की गई थी। 

मध्य रेलवे आरपीएफ ने आईआरसीटीसी, विजिलेंस, और कॉमर्शियल ब्रांच के साथ मिलकर साझा एंटी टाउटिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत ही अवैध सॉफ्टवेयर से टिकट बुक करते सलमान पकड़ा गया। उसके पास से लगभग दो लाख नकद और अस्सी बुक किए गए कंफर्म ई-टिकट के प्रिंट मिले। गिरफ्तारी के बाद से सलमान आरपीएफ की कस्टडी में है। सूत्रों के अनुसार सलमान थाणे से ही देशभर के एजेंटों के टिकट बनाता था।मध्य रेल मुबंई मंडल आरपीएफ के सीनियर मंडल सुरक्षा आयुक्त सचिन भलोडे का कहना है, ये अब तक सबसे बड़ा तत्काल ई-टिकट गिरोह है। साथ ही पहली बार इतनी बड़ी संख्या में ई-टिकट को ब्लॉक किया गया है।

जिन-जिन यात्रियों का टिकट ब्लॉक किया जा रहा है, उन सभी को रेलवे की तरफ से मैसेज करके सूचित किया गया है। वहीं जिन यात्रियों को के टिकट पर एजेंट का फोन नंबर दिया हुआ, उन सबको रेलवे की साइट पर जाकर अपना पीएनआर डालना होगा। तभी उन्हें पता चलेगा।

Web Title: Gang who forged the Tatkal ticket reservation has been caught, they made 100 reservation in one click

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे