कोविड पाबंदियों के बीच शुरू हुआ गणेश उत्सव, वर्चुअल उत्सव का जोर

By भाषा | Updated: September 10, 2021 21:56 IST2021-09-10T21:56:27+5:302021-09-10T21:56:27+5:30

Ganesh festival started amidst Kovid restrictions, emphasis of virtual festival | कोविड पाबंदियों के बीच शुरू हुआ गणेश उत्सव, वर्चुअल उत्सव का जोर

कोविड पाबंदियों के बीच शुरू हुआ गणेश उत्सव, वर्चुअल उत्सव का जोर

नयी दिल्ली, 10 सितंबर कोविड महामारी के कारण कई राज्यों में सरकारों द्वारा सार्वजनिक उत्सवों पर पाबंदी लगाए जाने के कारण शुक्रवार को बेहद सामान्य रूप से 10 दिन लंबे गणेश उत्सव की शुरूआत हुई। ज्यादातर श्रद्धालुओं ने वर्चुअल तरीके से गणपति बप्पा के दर्शन किए।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।

नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘ गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान गणेश बुद्धिमत्ता, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक के रूप में पूजे जाते हैं। विघ्नहर्ता विनायक हमारे मार्ग में आने वाली सब बाधाओं को दूर करें।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। गणपति बप्पा मोरया।’’

गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है, जिन्हें ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के अवतार के रूप में पूजा जाता हैं। भारत में, अपने शुभ कार्यों में आने वाली किसी भी बाधा को दूर करने के लिए भगवान गणेश की सर्वप्रथम अराधना की जाती है। इसी कारण से उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है।

.कोविड पाबंदियों के कारण इस साल महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की धूम नहीं दिख रही। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट रूप से कहा कि लोगों का स्वास्थ्य किसी भी उत्सव से ज्यादा जरूरी है। वहीं दिल्ली में आप सरकार ने लोगों से गणेश पूजा में ऑनलाइन शामिल होने की अपील की है।

ठाकरे ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाएं और भगवान गणेश से सभी बुराइयों को नष्ट करने की प्रार्थना की है।

लोगों ने आज अपने घरों में गणपति की स्थापना की और उनकी पूजा की।

सार्वजनिक पंडालों में जाकर गणपति के दर्शन करने पर पाबंदी है। लोगों को सिर्फ पंडालों से होने वाले ऑनलाइन प्रसारण में गणपति दर्शन की अनुमति है।

मुंबई पुलिस ने 10 से 19 सितंबर तक सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है ताकि पांच या उससे ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगायी जा सके। शहर में इस दौरान किसी प्रकार के जुलुस की अनुमति नहीं है और श्रद्धालुओं के पंडालों में जाने पर पाबंदी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने गणेश पूजा में हिस्सा लिया। प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन और सुरेश वाडेकर ने भजन गाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ganesh festival started amidst Kovid restrictions, emphasis of virtual festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे