Amethi Results 2024: 'घमंड नहीं करना..', गांधी परिवार ने अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद के.एल. शर्मा गांधी को दी सलाह
By आकाश चौरसिया | Updated: June 5, 2024 16:40 IST2024-06-05T16:10:56+5:302024-06-05T16:40:31+5:30
Amethi Results 2024: गांधी परिवार ने अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा से कहा कि आप जैसे विनम्र स्वभाव के हो, वैसे ही रहना, घमंड बिल्कुल भी नहीं करना।"

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Amethi Results 2024: अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने आज कांग्रेस आलाकमान यानी गांधी परिवार से मुलाकात की। इस दौरान किशोरी अपनी पत्नी के साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से 10 जनपथ में मिले। जहां, उन्होंने रायबरेली से जीते नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी को उनका सर्टिफिकेट भी उन्हें सौंपा। इस बात की जानकारी किशोरी शर्मा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। हालांकि, इस बीच गांधी परिवार ने किशोरी लाल शर्मा को सलाह भी दी कि देखिए आगे आप इस पद के आवेश में आकर घमंड बिल्कुल भी नहीं करिएगा।
गांधी परिवार ने अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद किशोरी से कहा, "जैसे विनम्र स्वभाव के हो, वैसे ही रहना, घमंड बिल्कुल भी नहीं करना है कि आप सांसद बन गए हो, इसका आपको गुरुर हो जाए।"
किशोरी लाल शर्मा पिछले 40 सालों से अमेठी लोकसभा और रायबरेली लोकसभा सीट से गांधी परिवार के प्रतिनिधित्तव के तौर पर वो वहां तैनात हैं, खबरों की मानें तो राजीव गांधी उन्हें यहां पंजाब से लाए थे।
आप लोग ही फोटो के लिए कैप्शन दे दीजिए ♥️🙏 #परिवारpic.twitter.com/dopRr3ZBDT
— Team Kishori Lal Sharma Amethi (@KLSharmaAmethi) June 5, 2024
हाल में आए चुनाव नतीजों में अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी से निर्वतमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 167196 वोटों से हराया। उन्हें इस चुनाव में कुल 539228 मत मिले, दूसरी तरफ स्मृति ईरानी को 372032 मिले। अभी तक अमेठी से दम भर रही स्मृति ईरानी को हराने में गांधी परिवार ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली और अमेठी में कैंप कर रही थी।
हमारे राहुल ♥️ #Amethi#Raebarelipic.twitter.com/Rk2omRhZHK
— Team Kishori Lal Sharma Amethi (@KLSharmaAmethi) June 5, 2024
इससे पहले यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव नतीजे आने के दौरान प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से ट्वीट कर कहा, "किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यकीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !" इसका सीधा-सा संकेत था कि किशोरी लाल के साथ पूरी ताकत के साथ गांधी परिवार खड़ा है। क्योंकि पिछले 40 साल से वो इस शहर में गांधी परिवार का प्रतिनिधित्तव कर रहे थे।
किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई ! pic.twitter.com/JzH5Gr3z30
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 4, 2024