राजस्‍थान के स्कूलों में होंगे गांधी दर्शन ‘कॉर्नर’

By भाषा | Updated: January 30, 2021 19:33 IST2021-01-30T19:33:55+5:302021-01-30T19:33:55+5:30

Gandhi Darshan 'Corner' to be held in Rajasthan schools | राजस्‍थान के स्कूलों में होंगे गांधी दर्शन ‘कॉर्नर’

राजस्‍थान के स्कूलों में होंगे गांधी दर्शन ‘कॉर्नर’

जयपुर, 30 जनवरी राज्य सरकार महात्मा गांधी के विचारों को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गांधी दर्शन ‘कॉर्नर’ स्थापित करेगी।

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को यह घोषणा की। वह शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित ‘पावन स्मरणांजलि’ कार्यक्रम को वीडियो कान्‍फ्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का व्यक्तित्व और उनका जीवन युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाला है। आज के इस दौर में गांधी के सिद्धांत अधिक प्रासंगिक हो गए हैं इसलिए राज्य सरकार उनके विचारों को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गांधी दर्शन ‘कॉर्नर’ स्थापित करेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सोच है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा एवं सत्याग्रह के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जाए वे इस जीवन दर्शन को आत्मसात कर सकें।

गहलोत ने इस कार्यक्रम में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में नव स्थापित वाइल्‍ड लाइफ रिसर्च एण्ड कन्जर्वेशन अवेयरनेस सेन्टर और गांधी अध्ययन केंद्र के नवीनीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि राज्‍य के सभी विश्वविद्यालयों में पहले से स्थापित गांधी अध्ययन केन्द्रों को फिर से शुरू किया जाएगा और जहां यह केन्द्र नहीं खुले हैं वहां खोले जाएंगे। उन्होंने अन्य विश्वविद्यालयों में भी गांधी अध्ययन केन्द्र खोलने पर राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में प्रख्यात गांधीवादी विचारक डॉ. एन. सुब्बा राव ने कहा कि आज भाषा, धर्म और क्षेत्रीयता की दीवारें हर तरफ खड़ी हो गई हैं। ऐसे में मनुष्य जाति को आपस में जोड़े रखने के गांधी के विचार बहुत प्रासंगिक हैं।

कला व संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने महात्‍मा गांधी द्वारा प्रचारित सात सिद्धांतों का पालन करते हुए न्यूनतम आवश्यकता पर आधारित जीवन व्यतीत करने तथा मजबूत चरित्र पर जोर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gandhi Darshan 'Corner' to be held in Rajasthan schools

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे