ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए बीजेपी वर्चुअल चुनावी रैली करने को तैयार, बोले गजेंद्र शेखावत- पाबंदियों पर चुनाव आयोग लेगा फैसला

By अनिल शर्मा | Published: December 30, 2021 09:34 AM2021-12-30T09:34:14+5:302021-12-30T09:38:28+5:30

पंजाब के चुनावी प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। चुनाव आयोग स्वास्थ्य सचिव और विशेषज्ञों के साथ देश की महामारी की स्थिति पर बातचीत कर रहा है। 

gajendra shekhawat says bjp ready for virtual election rallies election commission will decide on restrictions | ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए बीजेपी वर्चुअल चुनावी रैली करने को तैयार, बोले गजेंद्र शेखावत- पाबंदियों पर चुनाव आयोग लेगा फैसला

ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए बीजेपी वर्चुअल चुनावी रैली करने को तैयार, बोले गजेंद्र शेखावत- पाबंदियों पर चुनाव आयोग लेगा फैसला

Highlightsशेखावत ने कहा कि चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी हैचुनाव आयोग चुनावी रैलियों पर फैसला करेगा और हम दिशानिर्देशों का पालन करेंगेः गजेंद्र सिंह शेखावत

नई दिल्लीः कोविड के बढ़ते मामलों और ओमीक्रॉन के संभावित खतरों को देखते हुए बीजेपी के पंजाब के चुनाव प्रभारी गजेंद्र‍ सिंह शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वर्चुअल चुनावी रैलियों के लिए तैयार है और पार्टी चुनाव के मद्देनजर जारी चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करेगी।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, शेखावत ने कहा कि चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। चुनाव आयोग स्वास्थ्य सचिव और विशेषज्ञों के साथ देश की महामारी की स्थिति पर बातचीत कर रहा है। चुनाव आयोग चुनावी रैलियों पर फैसला करेगा और हम दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।

शेखावत ने कहा कि बीजेपी किसी भी परिस्थितियों में काम करनेवाली पार्टी हैय़ हमने पश्चिम बंगाल चुनावों के दौरान वर्चुअल चुनावी रैलियां की थीं। COVID महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान, दुनिया भर के राजनीतिक दल हाइबरनेशन में चले गए। लेकिन बीजेपी अभी भी वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए बूथ स्तर पर सक्रिय थी। बीजेपी किसी भी परिस्थिति में काम कर सकती है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर विधानसभा चुनावों से पहले देश भर में कोविड ​​के मामलों में वृद्धि के बाद भाजपा पर महामारी की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाने के लिए फटकार लगाई। उन्होंने कहा, केंद्र ने COVID-19 पर कोई नया दिशानिर्देश जारी नहीं किया है, लेकिन कई राज्यों ने इसे एकतरफा किया है। मुझे लगता है कि चन्नी साहब आम आदमी पार्टी (आप) और केजरीवाल की ओर इशारा कर रहे हैं। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में यलो अलर्ट जारी किया है। केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर रहे हैं, लेकिन पंजाब में रैलियां कर रहे हैं।"

गौरतलब है कि ओमीक्रॉन के खतरों को देखते हुए भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) की टीम ने मंगलवार को सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से मुलाकात की।  2022 में गोवा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर सहित पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव होने हैं। 

 

Web Title: gajendra shekhawat says bjp ready for virtual election rallies election commission will decide on restrictions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे