माता-पिता और बच्चों के बीच बंधन मजबूत करने के लिए ‘गैजेटफ्रीऑवर’ अभियान 20 नवंबर को
By भाषा | Updated: November 16, 2021 17:50 IST2021-11-16T17:50:29+5:302021-11-16T17:50:29+5:30

माता-पिता और बच्चों के बीच बंधन मजबूत करने के लिए ‘गैजेटफ्रीऑवर’ अभियान 20 नवंबर को
नयी दिल्ली, 16 नवंबर कोविड-19 महामारी के बीच लोगों को अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से कुछ समय के लिए दूर करने और बच्चों से जुड़ने के लिए प्रेरित करने के वास्ते 20 नवंबर को एक घंटे का अभियान चलाया जाएगा। आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
महामारी की शुरुआत से ही, सभी उम्र के लोगों ने मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स के इस्तेमाल में काफी अधिक समय बिताया है। उन्होंने कहा कि अधिक स्क्रीन समय अब कोई विकल्प नहीं है, बल्कि परिवारों के लिए एक आवश्यकता है।
पेरेंटिंग पत्रिका ‘पेरेंट सर्कल’ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 2020 में बदलाव के लिए ‘गैजेटफ्रीऑवर’ अभियान के हिस्से के रूप में, प्रतिभागियों की एक बड़ी संख्या के 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस पर एक घंटे के लिए अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से अलग रहने और बच्चों के साथ विशेष रूप से समय बिताने की उम्मीद है।
बयान में कहा गया है कि परिवार से जुड़ने की यह पहल पिछले साल बहुत सफल हुई थी, जिसमें 10 लाख से अधिक माता-पिता और 41,635 से अधिक स्कूलों ने इस आयोजन में भाग लिया था। यह अभियान 2019 में शुरू किया गया था ।
बयान के अनुसार, पेरेंट सर्किल ने 20 नवंबर को शाम 7.30 से 8.30 बजे के बीच गैजेटफ्रीऑवर अभियान में भाग लेकर माता-पिता के अमूल्य बंधन का जश्न मनाने के लिए सभी को आमंत्रित किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।