पंजाब चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ चंडीगढ़ में

By भाषा | Updated: December 15, 2021 23:50 IST2021-12-15T23:50:25+5:302021-12-15T23:50:25+5:30

Full bench of Election Commission in Chandigarh to take stock of preparations for Punjab elections | पंजाब चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ चंडीगढ़ में

पंजाब चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ चंडीगढ़ में

चंडीगढ़, 15 दिसंबर पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ बुधवार को दो-दिवसीय दौरे पर यहां पहुंची। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

बयान में कहा गया है कि पंजाब दौरे के पहले दिन मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार एवं निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार एवं अनूप चंद्र पांडेय ने अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ बैठकें कीं।

निर्वाचन उपायुक्त चंद्र भूषण कुमार, नितेश व्यास एवं टी श्रीकांत और महानिदेशक एस बी शरण भी इस टीम के सदस्य हैं।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करूणा राजू ने हवाईअड्डे पर आयोग की टीम का स्वागत किया।

निर्वाचन आयोग की टीम ने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक की।

तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन आयोग की टीम से मुलाकात की।

आयोग को प्रतिनिधियों की चिंताओं से अवगत कराया गया, जिसने उठाए गए मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का आश्वासन दिया।

कांग्रेस के किसी प्रतिनिधि ने टीम से मुलाकात नहीं की। हालांकि, कांग्रेस की पंजाब इकाई के महासचिव योगेंद्र पाल ढींगरा ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग की टीम से मुलाकात करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Full bench of Election Commission in Chandigarh to take stock of preparations for Punjab elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे