फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सलाहकार ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

By भाषा | Updated: January 8, 2021 15:42 IST2021-01-08T15:42:36+5:302021-01-08T15:42:36+5:30

French President's Advisor met Prime Minister Modi | फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सलाहकार ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सलाहकार ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

नयी दिल्ली, आठ जनवरी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कूटनीतिक मामलों के सलाहकार इमैनुएल बोन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और द्विपक्षीय व वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

पेरिस और नयी दिल्ली के बीच होने वाले वार्षिक रणनीतिक संवाद के लिए भारत आए फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के कूटनीतिक मामलों के सलाहकार बोन ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत की थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने मोदी और बोन की बैठक की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘ रणनीतिक साझेदारी विचारों के समिलन का प्रतीक है। फ्रांस के राष्ट्रपति के कूटनीतिक मामलों के सलाहकार माननीय इमैनुएल बोन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।’’

इस बैठक के दौरान भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: French President's Advisor met Prime Minister Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे