भारतीय रेलवे की 28 फरवरी तक माल ढुलाई पिछले साल की तुलना में बढ़ी
By भाषा | Updated: March 1, 2021 21:10 IST2021-03-01T21:10:25+5:302021-03-01T21:10:25+5:30

भारतीय रेलवे की 28 फरवरी तक माल ढुलाई पिछले साल की तुलना में बढ़ी
नयी दिल्ली, एक मार्च रेल मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद भारतीय रेलवे ने 28 फरवरी तक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अधिक माल ढुलाई की।
रेलवे के बयान के मुताबिक, 28 फरवरी तक भारतीय रेल ने इस वर्ष 110.217 करोड़ टन माल ढुलाई का काम किया जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के 110.21 करोड़ टन से अधिक है।
मंत्रालय ने बताया कि 28 फरवरी को माल ढुलाई 50 लाख टन के पार चली गई।
बयान के मुताबिक, दैनिक आधार पर 28 फरवरी 2021 को भारतीय रेल ने 52.3 लाख टन की माल ढुलाई की जबकि पिछले वर्ष 28 फरवरी के 38.3 लाख टन की माल ढुलाई की गई यानी इस साल 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
बयान के मुताबिक, मालगाड़ियों की औसत गति फरवरी 2021 में 46.09 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। पिछले वर्ष के इसी महीने में माल गाड़ियों की गति 23.01 किलोमीटर प्रति घंटा थी। 28 फरवरी को मालगाड़ियों की औसत गति 47.51 किलोमीटर प्रति घंटे थी। पिछले वर्ष इसी तिथि को मालगाड़ियों की औसत रफ्तार 23.17 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। यह दोगुनी गति से अधिक रही।
बयान में कहा गया है कि फरवरी 2021 में भारतीय रेल ने माल ढुलाई से 11096.89 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की 10305.02 करोड़ रुपये की आमदनी से 7.7 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।