Anand Vihar Railway Station पर अनोखा सिस्टम, मुफ्त में पाइये प्लेटफार्म टिकट, आपको करना होगा कुछ आसान काम...

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: February 21, 2020 05:46 PM2020-02-21T17:46:43+5:302020-02-21T19:02:51+5:30

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक्सरसाइज करने के लिए एक मशीन लगाई गई है. अगर कोई भी इस मशीन पर जाकर एक्सरसाइज करता है तो उसे रेलवे की ओर से फ्री में प्लेटफार्म टिकट दिया जाएगा.

Free Platform Ticket at Delhi Anand Vihar Railway Station | Anand Vihar Railway Station पर अनोखा सिस्टम, मुफ्त में पाइये प्लेटफार्म टिकट, आपको करना होगा कुछ आसान काम...

आपको फ्री प्लेटफार्म टिकट मिल जाएगा और हां इस से आपके पैरो की भी एक्सरसाइज हो जाएगी. 

Highlightsभारत में पहली बार इस तरह की मशीन आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लगाई गई है. प्लेटफार्म टिकेट के लिए आपको इस मशीन पर  180 सेकेंड में  30 बार उठक बैठक करना होगा.

अगर आपको फ्री  में रेलवे का प्लेटफार्म टिकट चाहिए तो उसके लिए आपको सिर्फ थोड़ी सी एक्सरसाइज करनी होगी.

Railway Minister पीयूष गोएल हर रेलवे पैसेंजर को फिट देखना चाहता है. दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रमोट करने के लिए एक अच्छा कदम उठाया है. दरअसल आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक्सरसाइज करने के लिए एक मशीन लगाई गई है. अगर कोई भी इस मशीन पर जाकर एक्सरसाइज करता है तो उसे रेलवे की ओर से फ्री में प्लेटफार्म टिकट दिया जाएगा.

वैसे तो रेलवे प्‍लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिलता है. इसके लिए आपको मशीन के सामने दंड-बैठक लगानी होगी. सिर्फ 180 सेकेंड में 30 बार दंड-बैठक लगाने वाले लोग ही फ्री प्लेटफार्म टिकट के लिए पात्र होंगे.

इंडियन रेलवे ने 'फिटनेस के साथ बचत' के मंत्र को अपनाया है. रेल मंत्री  पीयूष गोयल ने इसके लिए एक ट्वीट भी किया है. 

फ्री प्लेटफार्म टिकेट के लिए आपको इस मशीन पर  180 सेकेंड में  30 बार उठक बैठक करना होगा. मशीन में लगे डिस्पले पर आपको पॉइंट दिखते रहेंगे. हर एक दंड के लिए आपको एक पॉइंट मिलेगा. अगर आपको  180 सेकंड  के अंदर 30 पॉइंट मिल जातें तो आपको फ्री प्लेटफार्म टिकट मिल जाएगा और हां इस से आपके पैरो की भी एक्सरसाइज हो जाएगी. भारत में पहली बार इस तरह की मशीन आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लगाई गई है. 

इसी अभियान के तहत रेलवे ने स्टेशन पर ‘दवा दोस्त’ दुकान खोली है जिसमें यात्रियों को जेनरिक दवाएं बेची जाएंगी. रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘दवा दोस्त का लक्ष्य भारतीयों के लिए अपने स्वास्थ्य की देखभाल को आसान बनाना और उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली सस्ती दवाएं उपलब्ध करवा कर स्वास्थ्य पर उनके खर्चों में बचत करना है.

दवा दोस्त जेनरिक दवाओं के उपयोग के भारतीय सरकार के रूख का समर्थन करता है. फर्म की फिलहाल राजस्थान और दिल्ली में 10 दुकानें हैं. अगले एक साल में इनकी संख्या बढ़ाकर 100 और चार साल में 1,000 करने की योजना है.’’ यहां अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं..जैसे ब्लड प्रेशर जांचने की मशीन. मालिश करने वाली अत्याधुनिक कुर्सी. यह सभी सुविधाएं फिलहाल आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध हैं.

English summary :
A machine has been installed at the Anand Vihar railway station to fitness. If anyone goes to this machine and perform exercises, then he/she will get free platform ticket.


Web Title: Free Platform Ticket at Delhi Anand Vihar Railway Station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे