विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान आगरा में स्मारकों में प्रवेश होगा नि:शुल्क

By भाषा | Published: November 18, 2021 07:41 PM2021-11-18T19:41:22+5:302021-11-18T19:41:22+5:30

Free entry to monuments in Agra during World Heritage Week | विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान आगरा में स्मारकों में प्रवेश होगा नि:शुल्क

विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान आगरा में स्मारकों में प्रवेश होगा नि:शुल्क

आगरा (उप्र), 18 नवंबर इस माह 19 से 25 नवम्बर तक मनाये जाने वाले विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान यहां स्मारकों में पर्यटकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। हालांकि 19 नवम्बर को शुक्रवार को अवकाश होने की वजह से ताजमहल बंद रहेगा, बाकी स्मारक खुले रहेंगे।

अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह 19 से 25 नवम्बर तक मनाया जायेगा, इसको लेकर फतेहपुरसीकरी सहित विभिन्न स्मारकों पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में स्मारकों में स्वच्छता रखने, स्मारकों को दूर से देखने, उन्हें पर्यटकों को ना छूने देने और उनके इतिहास के बारे में जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर को सभी स्मारकों में भारतीय और विदेशी पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा, लेकिन शुक्रवार ताजमहल बंद रहेगा। इसलिये यहां पर्यटकों का प्रवेश नहीं होगा। विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को छोड़कर अन्य दिनों में ताजमहल खुला रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Free entry to monuments in Agra during World Heritage Week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे