वैज्ञानिक से 2.07 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: January 14, 2021 18:04 IST2021-01-14T18:04:57+5:302021-01-14T18:04:57+5:30

Fraud of Rs 2.07 lakh from scientist, case registered | वैज्ञानिक से 2.07 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज

वैज्ञानिक से 2.07 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज

कोलकाता, 14 जनवरी साहा नाभिकीय भौतिकी संस्थान की एक वरिष्ठ वैज्ञानिक को ऑनलाइन ठगी करने वालों ने 2.07 लाख रुपये का चूना लगा दिया। ठग ने फोन पर खुद को बैंक अधिकारी बताकर वैज्ञानिक के साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने इस बारे में बताया।

शहर के उत्तरी हिस्से केष्टोपुर इलाके में रहने वाली वैज्ञानिक शंपा बिस्वास से ठगी हुई है।

बिधाननगर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘बुधवार को बिस्वास को एक कॉल आया जिसमें उनसे ‘केवाईसी’ विवरण अपडेट करने के लिए मोबाइल फोन पर एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया।’’

उन्होंने बताया कि ‘टीम व्यूअर’ ऐप डाउनलोड किए जाने के बाद कॉल करने वाले की पहुंच बिस्वास के मोबाइल तक हो गयी और उसने 10 रुपये भुगतान करने को कहा।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘वैज्ञानिक ने नेट बैंकिंग के जरिए रकम का भुगतान कर दिया लेकिन उनसे मोबाइल बैंकिंग के जरिए रकम भुगतान करने को कहा। जब उन्होंने ऐसा किया तो कुछ देर में उनके खाते से 1.35 लाख रुपये कट गये। इसके बाद कॉलर ने डेबिट कार्ड के जरिए 10 रुपये भुगतान करने को कहा। इस बार फिर खाते से 72,000 रुपये कट गये।’’

बिस्वास ने कहा कि उनके खाते से रकम निकाली जा रही है तो कॉल करने वाले ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हो रहा और जल्द ही रकम उनके खाते में भेज दी जाएगी।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘बाद में उसके नंबर पर फोन नहीं लगा। वैज्ञानिक ने बगुईहाटी थाने में एक शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fraud of Rs 2.07 lakh from scientist, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे