प्रदूषण जांच केंद्र के नाम पर चला रहा फर्जीवाड़ा, पुलिस ने यूपी, राजस्थान और हरियाणा से 6 को पकड़ा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 26, 2018 05:22 AM2018-06-26T05:22:17+5:302018-06-26T05:22:17+5:30

पुलिस ने फर्जी जांच केंद्र चलाने के मामले में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के छह लोगों को गिरफ्तार किया

Fraud in name of Pollution checking centre, 6 arrested in UP, haryana and Rajasthan | प्रदूषण जांच केंद्र के नाम पर चला रहा फर्जीवाड़ा, पुलिस ने यूपी, राजस्थान और हरियाणा से 6 को पकड़ा

प्रदूषण जांच केंद्र के नाम पर चला रहा फर्जीवाड़ा, पुलिस ने यूपी, राजस्थान और हरियाणा से 6 को पकड़ा

लोकमत समाचार सेवा

चंडीगढ़, 26 जूनः हरियाणा के रेवाडी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पॉल्यूशन जांच के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े का  पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। छापे के दौरान सामने आया कि जगह-जगह लगाए गए पॉल्यूशन जांच केन्द्र के खोखे पूरी तरह फर्जी हैं। रेवाड़ी जिले में इस तरह की यह पहली कार्रवाई की गई है, जिससे प्रदूषण जांच के नाम पर फर्जी धंधा करने वालों में हडक़ंप मच गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पॉल्यूशन जांच के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। हाईवे पर सडक़ किनारे व कुछ पेट्रोल पंपों के बाहर खोखा लगाकर एक गिरोह के जरिए बगैर किसी लाईसैंस के वाहनों की प्रदूषण जांच के नाम पर मोटा खेल खेला जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अकेले धारूहेड़ा थाना क्षेत्र में ही आधा दर्जन ऐसे बूथों पर रेड की, जो फर्जी थे। रेड के दौरान सभी प्रदूषण जांच केन्द्र में न तो कोई जांचने का उपकरण मिला और ना ही लाईसैंस से संबंधित कोई दस्तावेज मिले।

यह भी पढ़ेंः- नाखून से अपनी नाक नोच लेते हैं दीक्षा और मयंक, इस अजीब बीमारी से डॉक्टर भी हैरान

एक प्रदूषण जांच केन्द्र पर तो फर्जी तरीके से आरटीए का टैक्स जमा कराने के लिए भी साइन बोर्ड लगाया हुआ था।पुलिस ने उन सभी लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया. मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने सबसे पहले एनएच-8 निखरी कट स्थित कुंवर मनोहर ऑटो फ्यूल पंप पर रेड की। पंप के सामने प्रदूषण जांच केन्द्र का खोखा लगा हुआ था। खोखे में बैठे राजस्थान में अलवर जिले के बिलाली गांव के कबूल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसके पास किसी तरह के कोई दस्तावेज नहीं मिले।

निखरी कट के निकट ही सडक़ किनारे खोखा खोलकर बैठे महेन्द्रगढ़ जिले में के थनवास गांव के विकास को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा, शहीद बिजेन्द्र फिलिंग स्टेशन से उत्तर प्रदेश में लख्मीपुर खीरी जिले के संतोष कुमार
भार्गव, गोल्डन हट के निकट बने तिरूपति फिलिंग स्टेशन से  इटावा जिले के संतोष और रेवाड़ी जिले में धारूहेड़ा के गौरव फ्यूल स्टेशन से महेन्द्रगढ़ के प्रदीप को काबू किया गया। फर्जी तरीके से प्रदूषण जांच केंद्र चलाने वाले इन लोगों के कब्जे से लैपटॉप व अन्य सामान भी जब्त किया गया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Fraud in name of Pollution checking centre, 6 arrested in UP, haryana and Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे