भारत को 36 राफेल विमानों की दूसरी खेप बेचना चाहता है फ्रांस, आज एनएसए स्तर की बैठक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 29, 2019 08:53 AM2019-08-29T08:53:55+5:302019-08-29T08:53:55+5:30

20 सितंबर को विमान सौंपने का कार्यक्रम हो सकता है जिसमें शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ राफेल की निर्माता दासॉल्ट एविएशन के वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे।

France keen to sell second batch of 36 Rafales, NSA Ajit Doval and France diplomatic advisor meet today | भारत को 36 राफेल विमानों की दूसरी खेप बेचना चाहता है फ्रांस, आज एनएसए स्तर की बैठक

भारत को 36 राफेल विमानों की दूसरी खेप बेचना चाहता है फ्रांस, आज एनएसए स्तर की बैठक

Highlights आज राजधानी दिल्ली में फ्रांस राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुलाकात करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते द्विपक्षीय यात्रा पर फ्रांस गए थे।

 फ्रांस 36 राफेल लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप भारत को बेचना चाहता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कई अन्य रक्षा उपकरणों जिसमें नेवी और कोस्ट गार्ड के लिए हेलीकॉप्टर शामिल हैं, के साथ राफेल लड़ाकू विमान भी बेचने का इच्छुक है। गुरुवार को भारत और फ्रांस के बीच एनएसए स्तर की बैठक में यह प्रमुख एजेंडा होगा। आज राजधानी दिल्ली में फ्रांस राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुलाकात करेंगे।

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पीएम मोदी और मैक्रों के बीच द्विपक्षीय वार्ता के एक हफ्ते बाद एनएसए पहले उच्च स्तरीय कॉन्टैक्ट हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायु सेना प्रमुख बी एस धनोआ अगले महीने पेरिस जाएंगे और भारतीय वायु सेना के लिए 36 राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप प्राप्त करेंगे।

सूत्रों ने कहा कि 20 सितंबर को विमान सौंपने का कार्यक्रम हो सकता है जिसमें शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ राफेल की निर्माता दासॉल्ट एविएशन के वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते द्विपक्षीय यात्रा पर फ्रांस गए थे। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और मजबूत करने पर चर्चा हुई। सूत्रों ने कहा कि भारतीय वायु सेना का उच्चस्तरीय दल पहले से पेरिस में है जो विमान सौंपने के लिए आयोजित समारोह को लेकर फ्रांस के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।

Web Title: France keen to sell second batch of 36 Rafales, NSA Ajit Doval and France diplomatic advisor meet today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे