लाइव न्यूज़ :

चौथे और अंतिम चरण का मतदान जारी : शाम पांच बजे तक 61 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े

By भाषा | Updated: April 29, 2021 22:12 IST

Open in App

लखनऊ, 29 अप्रैल उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में छिटफुट घटनाओं के बीच 17 जिलों में बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे तक औसतन 61 फीसद से अधिक वोट पड़े।

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक पांच बजे तक औसतन 61.19 प्रतिशत मतदान हुआ। वोट शाम छह बजे तक डाले गए और जो भी मतदाता छह बजे तक मतदान केंद्र के अंदर आ गए उन्हें वोट डालने का मौका दिया गया।

शाम पांच बजे तक संभल में सबसे ज्यादा 67 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, बांदा में सबसे कम 51.96 फीसद वोट पड़े। मत प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा देर रात तक आने की संभावना है।

चौथे और अंतिम चरण में पंचायतों की दो लाख 10 हजार से ज्यादा सीटों के लिए पांच लाख 27 हजार से अधिक उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य मत बेटियों में बंद हो गया।

चौथे चरण में अंबेडकर नगर, अलीगढ़, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, बहराइच, बांदा, मऊ, मथुरा, शाहजहांपुर, संभल, सीतापुर, सोनभद्र तथा हापुड़ जिलों में मतदान हुआ।

मथुरा में मतदान के दौरान दो प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के गुटों के बीच हिंसा और गोली चलने की वारदात हुई जिसमें आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिरीष चंद्र ने बताया कि यह घटना रखोली ग्राम पंचायत के नेहरा गांव में हुई जहां प्रधान पद के परस्पर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों सियाराम तथा मलखान के समर्थकों के बीच विवाद के दौरान गोलीबारी हुई। इसकी वजह से मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ। हालांकि पुलिस ने मौके पर मुस्तैदी दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस द्वारा गोली चलाए जाने से इनकार किया और कहा कि इस घटना के दोषी लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

उधर, शाहजहांपुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक चौथे चरण में चुनाव ड्यूटी कर रहे एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई, जबकि एक महिला मतदान कर्मी ने अपनी तबीयत खराब होने पर अपना वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि निगोही ब्लाक के हितेनी गांव में चुनाव ड्यूटी कर रहे सफाई कर्मी सोबरन लाल की मतदान केंद्र पर तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके अलावा कलान ब्लाक में चुनाव ड्यूटी कर रही अध्यापिका अपर्णा की तबीयत मतदान केंद्र में अचानक खराब हो गई तो अधिकारियों ने उसे कमरे में ही लेटा दिया। इस दौरान उसने अपना वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिसमें उसने कहा कि उसकी तबीयत खराब है मगर फिर भी उसे जबरन चुनाव ड्यूटी पर भेज दिया गया है। अगर उसे कुछ होता है तो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होगा।

जिला अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए शिक्षिका को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी जगह दूसरे कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई।

चौथे चरण में कुल 347436 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य की 738 सीटों पर 10679 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य की 18356 सीटों पर 55408 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य की 177648 सीटों के लिए 114400 उम्मीदवार मैदान में हैं।

राज्य में गत 15 तथा 19 अप्रैल को हुए पहले एवं दूसरे चरण के चुनाव में 71-71 फीसद मतदान हुआ था। वहीं, 26 अप्रैल को हुए तीसरे चरण के चुनाव में 73.5% वोट पड़े थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: 80 गेंद में शतक, 8 चौके और 6 छक्के, भारत के खिलाफ 7वां शतक

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी