छत्तीसगढ़ में चार जंगली हाथी बीमार, वन विभाग कर रहा इलाज

By भाषा | Updated: November 22, 2021 21:58 IST2021-11-22T21:58:27+5:302021-11-22T21:58:27+5:30

Four wild elephants sick in Chhattisgarh, forest department is treating | छत्तीसगढ़ में चार जंगली हाथी बीमार, वन विभाग कर रहा इलाज

छत्तीसगढ़ में चार जंगली हाथी बीमार, वन विभाग कर रहा इलाज

कोरबा, 22 नवंबर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शावक समेत चार हाथी अचते पाए गए। वन विभाग ने हाथियों का इलाज शुरू कर दिया है।

सूरजपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के बिहारपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कछिया गांव के करीब एक हाथी शावक समेत चार हाथी बेहोश हो गए।

अ​धिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों से कुछ हाथियों के बेहोश होने की जानकारी मिलने पर वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। जब दल वहां पहुंचा तब चार हाथी जंगल में अचेत पड़े थे।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पहुंचे चिकित्सकों के दल ने हाथियों का इलाज शुरू किया तब इनमें से दो हाथी कुछ देर बाद खड़े हो गए। शावक और एक अन्य हाथी का इलाज जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि बीमार हाथी चिकित्सकों और वन विभाग के दल की निगरानी में है। उन्होंने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि क्षेत्र में लगभग 16 हाथियों का दल पिछले कुछ समय से विचरण कर रहा है। रविवार रात हाथियों ने वहां कुछ घरों और फसलों को नुकसान भी पहुंचाया था।

अधिकारियों ने आशंका जतायी कि विषाक्त भोजन के कारण हाथी अचेत हो गए थे। आशंका है कि हाथियों ने कुछ ऐसा पदार्थ अधिक मात्रा में खा लिया था जिससे वह बीमार हो गए। अभी तक उनके बीमार होने के कारणों के बारे में सही जानकारी नहीं मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four wild elephants sick in Chhattisgarh, forest department is treating

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे