पलामू में चार लुटेरे हथियार के साथ गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 5, 2021 23:34 IST2021-02-05T23:34:37+5:302021-02-05T23:34:37+5:30

Four robbers arrested with weapons in Palamu | पलामू में चार लुटेरे हथियार के साथ गिरफ्तार

पलामू में चार लुटेरे हथियार के साथ गिरफ्तार

मेदिनीनगर, पांच फरवरी पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस ने सड़क पर लूटपाट की घटनाओं में कथित तौर पर शामिल चार लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

कथित लुटेरों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके पास से 315 बोर की देसी पिस्तौल और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुई है जिसका इस्तेमाल कई वारदातों में किया गया था।

उन्होंने बताया कि इन कथित लुटेरों ने गत 21 जनवरी को चैनपुर थाना क्षेत्र में शाहपुर-गढ़वा मार्ग में मंगरदाहा घाटी के पास शिक्षक चन्द्र कुमार पाण्डेय से 17 हजार रुपये लूट लिए थे, इसके अलाव उनकी आधा दर्जन अन्य मामले में भी तलाश थी।

गिरफ्तार कथित अपराधियों की पहचान सद्दाम अंसारी (23), शकील मंसुरी (34), शाहरुख खान (25) और इमरान आलम (31 वर्ष) के रूप में की गयी है। सभी आरोपी चैनपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four robbers arrested with weapons in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे