नोएडा में चार पुलिसकर्मी कोविड-19 से हुए संक्रमित, यहां अब तक 23 पुलिस कर्मी हुए संक्रमित

By भाषा | Published: June 15, 2020 04:42 AM2020-06-15T04:42:25+5:302020-06-15T04:42:25+5:30

अपर पुलिस उपायुक्त (नोडल अधिकारी कोविड-19) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आज आई कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट में थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

Four policemen have been infected with Kovid-19 in Noida, 23 policemen have been infected so far | नोएडा में चार पुलिसकर्मी कोविड-19 से हुए संक्रमित, यहां अब तक 23 पुलिस कर्मी हुए संक्रमित

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsअपर उपायुक्त ने बताया कि अब तक 23 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं।नोएडा में कोरोना से संक्रमित हुए पुलिस कर्मी में से 17 स्वस्थ्य हो गए हैं।

नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जनपद के पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिसके साथ ही अब तक कुल 23 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

इनमें 17 पुलिसकर्मी उपचार के बाद ठीक भी हुए हैं। अपर पुलिस उपायुक्त (नोडल अधिकारी कोविड-19) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आज आई कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट में थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि अब तक 23 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें 17 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि छह का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।  

Web Title: Four policemen have been infected with Kovid-19 in Noida, 23 policemen have been infected so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे